बेईमानी और धोखाधड़ी कर शासकीय राशि मे कमीशन खोरी करने वाले अजेंद्र के खिलाफ कार्यवाही करने गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

सांसद प्रतिनिधि के इस करतूत में सांसद भी हैं सहभागी- तामेश्वर साहू

बालोद- सांसद स्वेच्छानुदान से राशि दिलाने के बदले हितग्राहियों से कमीशन लेने के आरोपो में घिरे बीजेपी सांसद प्रतिनिधि अजेंद्र साहू पर कानूनी कार्यवाही करने गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू सहित अन्य पदाधिकारियों में गुरुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौप कानूनी कार्यवाही करने की बात कही हैं। वही बेईमानी और धोखाधड़ी कर शासकीय राशि में कमीशन खोरी की कांग्रेसियों ने कड़ी निंदा की हैं। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि चूँकि यह राशि जरूरतमंद लोगों को प्रदान की जाती है। जिसमें ग्राम खोरदो निवासी सांसद प्रतिनिधि अजेन्द्र साहू के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए हितग्राहियों से 1 हजार रूपये बतौर कमीशन सरकार के आँखों में धूल झोंक कर लिया जा रहा है। ग्राम परसुली की एक आदिवासी महिला पुष्पा नागवंशी से इनके द्वारा कमीशन लेने का मामला संज्ञान में आया है। इनके द्वारा सभी हितग्राहियों से 1 हजार रूपये बतौर कमीशन लेने का मामला सार्वजनिक चर्चा में है। जरूरतमंद हितग्राहियों के साथ बेईमानी व धोखाधड़ी कर शासकीय राशि में कमीशनखोरी करने वाले अजेन्द्र साहू के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शीघ्र ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने की हैं। ज्ञापन सौंपने वालो में गुरुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, डॉ. किशोर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे।

सांसद प्रतिनिधि के इस करतूत में सांसद भी हैं सहभागी- तामेश्वर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने बताया कि चूंकि यह गंभीर मामला है। गरीब जरूरतमंदो को दी जाने वाली राशियो में एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा हितग्राहियों से बेईमानी करते हुए कथित रूप से कमीशन खोरी किया गया है। वही खुद गुरुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गई थीं। किंतु अब भाजपा के सभी नेता अपनी पार्टी की छवि बचाने के लिए लीपापोती में लग गए है। तामेश्वर ने सांसद मोहन मंडावी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे विषय में सांसद के द्वारा मामले की जांच कराने के बजाय अखबार व सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरो को षड्यंत्रपूर्वक बताकर पत्रकारों के विरुद्ध ही जांच व कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। इससे प्रतीत होता हैं कि सांसद प्रतिनिधि के इस करतूत में सांसद भी सहभागी हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री ना खाएंगे ना खाने देंगे का नारा देते हैं। लेकिन उनके ही सांसद प्रतिनिधि अजेंद्र साहू गरीब हितग्राहियों से कमीशन खा रहे हैं। जो इसके कथनी करनी को दर्शाता हैं।

अजेंद्र के कृत्य से पार्टी हो रही बदनाम-
कमीशन खोरी के इस बड़े गंभीर मामले में जहां एक ओर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जांच कर कार्यवाही करने की बात कहते है, तो वही दूसरी ओर स्वंय सांसद मोहन मंडावी मामले की जांच करने के बजाय उल्टा पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही करने एसपी को पत्र लिखते है। जिससे कमीशनखोरी के इस कांड में सांसद की भी मिलीभगत साफ है। आने वाले दिनों बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर बालोद प्रवास ओर रहेंगे। इस दौरान यह मुद्दा ओम माथुर के पास उठ सकता है। क्योकि सांसद सहित जिला भाजपा सांसद प्रतिनिधि को संरक्षण देने का कर रही है। जिससे भाजपा की ही किरकिरी हो रही हैं। क्योकि भाजपा एक अनुशासनात्मक पार्टी हैं।

सांसद ने सतनामी समाज के बारे में कहे थे अपमानजनक शब्द-
सांसद द्वारा एसपी को लिखे गए पत्र में तथाकथित फर्जी पत्रकार जैसे अपशब्दों का उपयोग किया गया हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया के प्रति सांसद के व्यवहार एवं उनके लिए फर्जी पत्रकार जैसी भाषा का उपयोग से स्थानीय पत्रकार क्षुब्ध और स्तब्ध हैं। मीडियाकर्मियों के खिलाफ असभ्य, असंस्कृत और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य हैं। जिसकी निंदा स्थानीय पत्रकारों ने की है। आपको बता दे कि 29 सितम्बर 2019 को ग्राम पर्रेगुड़ा के भोला पठार में आयोजित राजदशहरा नवाखाई कार्यक्रम में सांसद मोहन मण्डावी ने अपने भाषण में सतनामी समाज के बारे अपमानजनक अपशब्द कहे थे। सतनामी समाज को जूता बनाने वाला समाज की संज्ञा दी थी। जिससे आक्रोशित समाज के पदाधिकारियों ने तात्कालिक एसपी एमएल कोटवानी को सांसद पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *