सक्ती-संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की आम सभा बैठक आगामी 24 अगस्त दिन- मंगलवार को सुबह 11:00 से श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में मंगतराय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है,उक्ताशय की जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के कार्यकारी महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि संभागीय अग्रवाल महासभा की बैठक विगत अनवरत चल रहे कोविड-19 काल के चलते प्रत्यक्ष रुप से नहीं हो पा रही थी, तथा अब 24 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें वर्ष 2020- 21 की लेखा ऑडिट के अनुमोदन तथा आगामी 9 जनवरी 2022 को महासभा द्वारा अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, कार्यकारी महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि महासभा द्वारा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित उपकरणों की खरीदी, सेवा एवं शुल्क पर चर्चा के साथ ही स्थाई रूप से बनाए गए चिकित्सा एवं शिक्षा के स्थाई कोष में वृद्धि पर भी चर्चा होगी, एवं संभागीय अग्रवाल महासभा के संगठनात्मक दृष्टि से आगामी वर्षो के लिए नए पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा, एवं अन्य प्रस्ताव तथा चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से होगी,गणेश अग्रवाल ने बताया कि संभागीय अग्रवाल महासभा की इस 24 अगस्त को आयोजित बैठक के लिए सभी सदस्यों को डिजिटल सूचना दी जा रही है, एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह बैठक आयोजित होगी, एवं बैठक पश्चात दोपहर भोजन की व्यवस्था बैठक स्थल पर ही रखी गई है, गणेश अग्रवाल ने संभागीय अग्रवाल महासभा के समस्त पदाधिकारी, सदस्यों युवा इकाई,महिला इकाई एवं समस्त समितियों के पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है