जांजगीर-चांपा जिला खनिज न्यास की शाही बैठक 10 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष, जिले के प्रभारी मंत्री होंगे शामिल

जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल भी होंगे बैठक में शामिल

सक्ती– 10 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से जांजगीर चांपा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला खनिज न्यास की शाही बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया है, तथा इस बैठक में जिला खनिज न्यास के सदस्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शक्ति श्यामसुंदर अग्रवाल भी बतौर सदस्य शामिल होंगे, तथा उपरोक्त बैठक में खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा जिले सहित, शक्ति क्षेत्र के भी विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्ताव बैठक में दिया जाएगा तथा इस संबंध में श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में डीएमएफ फंड से विभिन्न विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं,तथा जांजगीर-चांपा जिले में भी इस फंड से अनेकों जनहित के कार्य किए गए हैं, एवं आने वाले समय में भी शासन की मंशाअनुरूप इस निधि का सदुपयोग हो इस सोच से एक बेहतर कार्य योजना तैयार की जाएगी एवं शक्ति क्षेत्र में भी आने वाले समय में नए विकास कार्यों को गति मिले इस हेतु वे समिति के समक्ष अपना प्रस्ताव रखेंगे, तथा श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा कर पूरे जिले के लिए एक बेहतर कार्य योजना के संबंध में भी पहल की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *