छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी बैठक 11 सितंबर को रायपुर में, चंद्रपुर में स्थाई सेवा प्रकल्प एवं कोरबा में प्रस्तावित अग्र अलंकरण समारोह के आयोजन पर होगी चर्चा

11 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से क्लब परासियो मारुति लाइफ़स्टाइल रायपुर में होगा बैठक का आयोजन

छत्तीसगढ़ प्रदेश से करीब 200 की संख्या में प्रतिनिधि होंगे कार्यकारिणी की बैठक में शामिल

क्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की कार्यकारिणी की अहम बैठक 11 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से क्लब परासियो मारुति लाइफ़स्टाइल कोटा गुढ़ियारी मार्ग होटल पिकाडली के पीछे रायपुर में आयोजित की गई है,उपरोक्त बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से लगभग 200 की संख्या में प्रतिनिधि सदस्य शामिल होंगे, तो वही कार्यकारिणी समिति की यह बैठक संस्था के प्रमुख संरक्षक सियाराम अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अ. भा. अग्रवाल संगठन, नई दिल्ली) के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित है

प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में विचारार्थ विषय एवम कार्यसूची निम्नांकित है,सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन पश्चात सभा प्रारंभ की घोषणा प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल द्वारा होंगी,पिछली बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, पिछली बैठक में पारित प्रस्ताव, समस्त जिलो में संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन करने का दायित्व सभी प्रांतीय उपाध्यक्ष को प्रदान किया गया था, उस संबंध में उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त करना, अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट की विगत 2 वर्षों में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी का प्रस्तुतीकण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल द्वारा, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता शुल्क निर्धारण करना और सदस्यता विस्तार में पदाधिकारियो की भूमिका का निर्धारण करना होंगा

प्रांतीय बैठक में छत्तीसगढ़ की समस्त स्थानीय अग्रवाल सभा को संबद्धता प्रदान करना, संबद्धता के लिए नियम कायदे बनाने का प्रस्तुतीकरण, प्रांतीय उपाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, रायगढ़ द्वारा,आगामी प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह के आतिथ्य हेतु तत्पर अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी के द्वारा अधिवेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करना एवं अधिवेशन की तिथि का निर्धारण करना, स्कूल निर्माण और हॉस्पिटल निर्माण के लिए नए बनने वाले ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करना, स्कूल के लिए चिन्हित की गई जमीन का नक्शा व उसकी जानकारी का प्रस्तुतीकरण अरुण सिंघानिया के द्वारा, हॉस्पिटल के निर्माण के संबंध में जानकारी का प्रस्तुतीकरण उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल चंद्रपुर के द्वारा, प्रदेश स्तरीय अग्र पंचायत समिति की घोषणा संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल द्वारा,अग्र जिला पंचायत समिति का गठन करना एवं संबंधित क्षेत्र के उपाध्यक्ष को गठन की जवाबदारी देना, छत्तीसगढ़ के विभिन्न अग्रवाल सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्षों (पिछले 1 वर्ष के दौरान) का स्वागत एवं सम्मान, अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से, पिछली कार्यकारिणी से लेकर अब तक संगठन के जितने भी सदस्य का स्वर्गारोहण हुआ है, उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान करना, राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा होंगी*

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के महामंत्री मनोज अग्रवाल दुर्ग ने समस्त पदाधिकारी/ सदस्यों को आवश्यक रूप से इस कार्यकारिणी की बैठक में समय पर पहुंचने का आग्रह किया है, तथा मनोज अग्रवाल ने बताया है कि प्रांतीय अग्रवाल संगठन की बैठक आगामी कार्ययोजना की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, एवं इस बैठक में आने वाले दिनों के लिए निर्णय लिए जाएंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *