मार्केट पहुंचे दंपति का बेटा का हुआ गायब, एक्शन मोड आई 112 की टीम, फिर जो हुआ

सरगुजा। बतौली में 4 वर्षीय बालक कपड़ा दुकान से अचानक गायब हो गया। खरीददारी में व्यस्त माता-पिता को पता ही नहीं चला, जब बच्चे की याद आई तो ढूंढना शुरू किए, बच्चे के नहीं मिलने से हताश पिता द्वारा थक हार कर बतौली 112 को कॉल किए।112 की टीम तुरंत एक्शन मोड में आई और बच्चे के खोजबीन में जुट गई, जहां बच्चा 3 किलोमीटर दूर पैदल ही राष्ट्रीय राजमार्ग सांतिपारा पहुंच गया था, जिसे सुरक्षित 112 की टीम राजू कुजुर और आशीष इक्का द्वारा बच्चे के माता-पिता को गुमशुदा बच्चे को सौंपा गया।

बच्चा को पाकर माता-पिता ने 112 टीम को धन्यवाद दिया। जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र के जरहाडीह निवासी शिवशंकर पैकरा अपनी पत्नी सरिता पैकरा के साथ अपने पुत्र मेधांस को लेकर बतौली के कपड़ा दुकान में खरीददारी कर रहे थे, उसी दौरान 4 वर्षीय बालक दुकान से निकल कर बाहर चला गया और पैदल ही राष्ट्रीय राजमार्ग शांति पारा की ओर 3 किलोमीटर दूर जा पहुंचा। बच्चे का दुकान से अचानक गायब होने पर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। 112 की टीम भी ढूंढने निकली, तो बच्चा सलामत पूर्वक सांतिपारा से रास्ते में मिला।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *