देश का भाग्यविधाता अन्नदाता किसान है-राजू शर्मा

तिल्दा नेवरा, नगर के समीपस्त ग्राम पंचायत-सांकरा(भूमिया) में किसान मजदूर संघर्ष समिति तिल्दा नेवरा के तत्वावधान में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सांकरा केंद्र में आने वाले 06 गावो के किसानों ने भाग लिया किसान नेता राजू शर्मा ने किसानों के हित मे विभिन्न सुझाव दिए और किसान भाईयों को अपने अधिकार के लिए संगठित होने का अपील कर भारत के भाग्यविधाता के रूप में किसान है। इस बात पर जोर दिए व 01 नम्बरं से धान ख़रीदी के फैसले के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार माना। प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ उत्थान समिति युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने जय जवान-जय किसान के नारा को सार्थक करने के लिए निःश्वार्थ भाव से परिश्रम करके सभी राजनैतिक विचार धारा से ऊपर उठकर केवल किसान हित की बात कह उसके लिए संगठित रूप में परिश्रम करने की बात कही, रेखराज देवांगन जनपद सदस्य ने संगठन को मजबूत करने के लिए सबका सहयोग मांगा, रमेश पात्रे ने गीत गाकर किसान साथियों का हौसला बढ़ाया,राजकुमार यदु सरपंच,गैदराम साहू,संदीप पांडेय,सेवादास वैष्णव,केदार वर्मा , ने भी किसानो को संबोधित कर किसान हित मे विभिन्न विचार रखे।


बैठक में सर्व सम्मति से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के जगह पर 20 क्विंटल समर्थन मूल्य में धान खरीदी,कटे रकबा को तत्काल दुरस्त कर जोड़ने की मांग,पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था खरीदे से पूर्व करके, इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नाप तौल, करने की मांगो पर चर्चा कर राज्य सरकार द्वारा 01 नवंबर से धान खरीदी के फैसले पर खुशी जताकर शासन का आभार प्रगट किया गया विदित हो कि किसान संगठन का पहला मांग ही 01 नवंबर से धान ख़िरीदी करने का था जो पूरा हुवा इसके अलावा 11 सूत्रीय मांग स्थायी रूप से किसानों की ओर से है। सांकरा ग्राम इकाई का प्रमुख के रूप में मेहत्तरलाल निर्मलकर, तिजराम निषाद,राजकुमार कश्यप, को चुना गया। आगामी किसान महापंचायत का आयोजन 28 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर 02 बजे पंचायत भवन ग्रामपंचायत-तरपोगी में रखा गया है। जिसमे ज्यादा से ज्यादा किसान भाई लोग भाग ले यह संगठन का आह्वान है। महापंचायत में प्रमुख रूप से तिलेश निर्मलकर,द्वारिका वर्मा, रामस्वरूप ध्रुव,गंगाधर वर्मा,सूदन निर्मलकर, विशाल वर्मा,लक्ष्मीनाथ यदु , दिनेश साहू,शैल निर्मलकर,रामेश्वर यादव,राम सुहागिल,हितेंद्र कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *