नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को से कलेक्टर ने मुलाकात कर किया मोटिवेट

विद्यालय परिसर का भी किया कलेक्टर- एसडीएम ने निरीक्षण,कलेक्टर एसडीएम को अपने बीच पाकर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों हुए उत्साहित

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा- मेहनत करने वाला विद्यार्थी सदैव अच्छे परिणामों की ओर होता है अग्रसर

सक्ती- शक्ति जिला गठन होने के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी जहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी पहुंचकर विद्यार्थियों से शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर रूबरू हो रहे हैं, तो वहीं इसी श्रृंखला में शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं शक्ति अनुविभाग की आईएएस एसडीएम रैना जमील ने नवगठित शक्ति जिले के हसौद विकासखंड के चिसदा में स्थित नवोदय विद्यालय पहुंचकर वहां विद्यालय का निरीक्षण किया, साथ ही नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा एवं पढ़ाई को लेकर काउंसलिंग की, इस दौरान नवोदय विद्यालय के प्रबंधन समिति के भी सदस्य मौजूद रहे

साथ ही इस दौरान आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि मेहनत करने वाला विद्यार्थी सदैव अच्छे परिणामों की ओर अग्रसर होता है, एवं हमें कभी भी मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए,एवं आप सभी विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर इस जिले का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करें,साथ ही नवोदय विद्यालय में समय-समय पर आपको शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर भी सक्रिय रूप से भागीदारी करवाते हुए जानकारी दी जाती है, एवं हमें भी वर्तमान समय को देखते हुए सक्रिय रुप से एवं मन लगाकर अध्यापन का कार्य करना चाहिए

इस अवसर पर शक्ति अनुविभाग की एसडीएम आई ए एस श्रीमती रैना जमील ने भी विद्यालय के विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि शिक्षा का आज जीवन में विशेष महत्व है,तथा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जहां मान- सम्मान मिलता है, तो वही हमारे शक्ति जिले का यह नवोदय विद्यालय भी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है, एवं इस विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को भी मैं शुभकामनाएं देती हूं, कि वे बच्चों को एक बेहतर अध्यापन कार्य करवा रहे हैं, साथ ही आप सभी पूरी मेहनत कर आगे बढ़े, इस अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विद्यालय के संबंध में भी आवश्यक चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की तथा कलेक्टर और एसडीएम को अपने बीच पाकर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा

तथा विद्यार्थियों ने बताया कि आज जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारी उनके बीच एक मोटीवेटर के रूप में उपस्थित हुए हैं, तथा वे उनकी एक-एक बातों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *