मुख्यमंत्री के निर्देश पर शक्ति कलेक्टर ने किया जैजैपुर के शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण

महाविद्यालय भवन की बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु सीमांकन कर तत्काल कार्रवाई के तहसीलदार को दिए निर्देश

12 अक्टूबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए थे जांच के निर्देश

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 12 अक्टूबर को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शक्ति जिले के जैजैपुर विकासखंड में आगमन के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु तत्काल मौके का निरीक्षण कर सीमांकन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 14 अक्टूबर को शक्ति एसडीएम  रैना जमील के साथ पहुंचकर वहां महाविद्यालय प्रबंधन समिति से तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं से मुलाकात की एवं भवन के सामने चारदीवारी निर्माण हेतु तत्काल जैजैपुर तहसीलदार को सीमांकन करवाने एवं बाउंड्री वाल निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए

इस दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उनका निर्देश हुआ है, तथा निर्देश के परिपालन में यह निरीक्षण किया गया है, उल्लेखित हो की शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पूरी तत्परता एवं सजगता के साथ शक्ति जिले में अपनी पद स्थापना के बाद से ही कार्य कर रही हैं,एवं जिला मुख्यालय में समस्त विभाग प्रमुखों को समय-समय पर विभिन्न बैठकों के माध्यम से दिशा निर्देश देने के साथ ही फील्ड में जाकर भी यथासंभव विभागों का निरीक्षण इत्यादि के कार्य में भी उनकी सक्रियता देखी जा रही है, तथा शक्ति एसडीएम रैना जमील भी अपने राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत अपने जिला उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *