महासभा के चुनाव का बिगुल- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के निर्वाचन हेतु 23 जनवरी को हुई नामांकन दाखिले की प्रक्रिया, 4 जिलों में जिले के पदों के लिए बनी सहमति, निर्विरोध निर्वाचित होंगे प्रत्याशी,तो वही अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री के लिए भी होगा मतदान

23 जनवरी को अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में निर्वाचन अधिकारी इंद्रसेन एवं रामविलास की उपस्थिति में संपन्न हुई प्रक्रिया

सक्ति- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के 29 जनवरी को घोषित निर्वाचन को लेकर 23 जनवरी को श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में निर्वाचन अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल की उपस्थिति में नामांकन दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें नामांकन दाखिले के दिन मुख्यालय से निर्धारित 4 पदों के लिए जहां दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तो वहीं अध्यक्ष पद हेतु राजकुमार अग्रवाल बिलासपुर, अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, महामंत्री के लिए- दिलीप बिंदल बिलासपुर, गणेश अग्रवाल बिलासपुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए- ओमप्रकाश अग्रवाल हरिकिशन कॉलोनी बिलासपुर, एवं आलोक केडिया बिलासपुर तथा कार्यालय मंत्री के लिए- संदीप अग्रवाल बिलासपुर एवं दिलीप अग्रवाल बिलासपुर ने नामांकन दाखिल किया

वही सारंगढ़ जिले से जिले के पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं आया तथा बिलासपुर एवं रायगढ़ जिले में भी जिले में निर्धारित 3-3 पदों के लिए चुनाव हों सकता है, बिलासपुर जिले से नामांकन दाखिल करने वालों में उपाध्यक्ष पद हेतु जगदीश प्रसाद अग्रवाल बिल्हा, दीपक मोदी बिलासपुर, संगठन मंत्री के लिए-मनीष अग्रवाल बिलासपुर, अमित केडिया बिल्हा,मंत्री पद के लिए- अजय अग्रवाल करगी रोड तथा प्रहलादराय अग्रवाल बिल्हा शामिल है, वहीं रायगढ़ जिले के लिए उपाध्यक्ष पद हेतु नरेश अग्रवाल (बोरा) रायगढ़, बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा वाले रायगढ़, संगठन मंत्री के लिए अशोक अग्रवाल पत्रकार खरसिया निर्विरोध चुने जाएंगे, मंत्री पद के लिए राजेश वेदप्रकाश अग्रवाल रायगढ़ तथा महेश मित्तल खरसिया ने नामांकन दाखिल किया

वही कोरबा जिले में भी उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीकांत बुधिया का एक ही नामांकन आया, संगठन मंत्री के लिए नरेश अग्रवाल सुराकछार एवं पवन अग्रवाल ऑटो सेंटर कोरबा ने नामांकन दाखिल किया है, मंत्री पद के लिए भी मनोज अग्रवाल छुरी निर्विरोध चुने जाएंगे, सारंगढ़ जिले से 3 पदों के लिए एक भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ, शक्ति जिले में उपाध्यक्ष पद के लिए आनंद अग्रवाल शक्ति, संगठन मंत्री के लिए मनमोहन अग्रवाल बाराद्वार,एवं मंत्री पद के लिए सतीश जिंदल के एक-एक आवेदन प्राप्त हुए, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में उपाध्यक्ष पद के लिए गुलाबचंद्र अग्रवाल पेंड्रा, संगठन मंत्री के लिए रवि फरमानिया पेंड्रा एवं मंत्री पद के लिए मनोज गोयल पेंड्रा रोड का एक एक आवेदन प्राप्त हुआ

जांजगीर-चांपा जिले के लिए उपाध्यक्ष पद हेतु संजय अग्रवाल नैला जांजगीर, संगठन मंत्री के लिए मनोज अग्रवाल जांजगीर तथा मंत्री पद के लिए लक्ष्मण केडिया शिवरीनारायण का भी एक- एक आवेदन प्राप्त हुआ, वही मुंगेली जिले के लिए उपाध्यक्ष पद हेतु घनषी राम अग्रवाल तखतपुर,संगठन मंत्री पद के लिए नत्थू लाल अग्रवाल लोरमी तथा मंत्री पद के लिए घनश्याम गोयल बरेला का एक एक आवेदन प्राप्त हुआ, 23 जनवरी को अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तथा अब 24 तारीख को नामांकन वापसी के बाद आगे के मतदान की प्रक्रिया होगी तथा 23 जनवरी की स्थिति को देखते हुए मतदान होगा ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है,क्योंकि इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यालय मंत्री के चार प्रमुख पदों में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में आम सहमति बनती नजर नहीं आ रही है

तथा बाबूलाल अग्रवाल पूर्व में अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे किंतु विगत दिनों महासभा के निर्वाचन को लेकर चले घटनाक्रम में बाबूलाल अग्रवाल का चुनाव सहायक पंजीयक फर्म्स द्वारा निरस्त किए जाने के कारण मामला उच्च न्यायालय बिलासपुर में लंबित है तथा अब बाबूलाल अग्रवाल के सामने उनके प्रतिद्वंदी के रूप में महासभा के अध्यक्ष पद के लिए बिलासपुर के राजकुमार अग्रवाल प्रत्याशी होंगे साथ ही निर्वाचन अधिकारी इंद्रसेन अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल द्वारा सहायक पंजीयक फर्म्स बिलासपुर के आदेश अनुसार निर्वाचन के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में भी संगठन मंत्री के लिए आए दो नामांकन में एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस ले लिया जाएगा ऐसी जन चर्चा है, तथा इस अनुसार देखा जाए तो लगभग 5 जिलों में जिले के पद निर्विरोध चुने जाएंगे तथा सारंगढ़ जिले में संभागीय अग्रवाल महासभा के जन चर्चा के अनुसार केवल दो या तीन ही सदस्य हैं,तथा इस जिले के लोगों का महासभा के निर्वाचन में कोई रुचि नहीं होने के कारण एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, तथा मुख्य रूप से चुनावी टक्कर रायगढ़ जिले एवं बिलासपुर जिले में भी रहेगी तथा अब देखना है कि महासभा के इस निर्वाचन में किस तरह से यह चुनाव रंग लाता है,वही बाबूलाल अग्रवाल अधिवक्ता रायगढ़ भी जोर शोर के साथ नामांकन दाखिले के लिए बिलासपुर पहुंचे हुए थे तथा बाबूलाल अग्रवाल ने भी कहा है कि वह इस निर्वाचन में पूरे उत्साह के साथ भागीदारी करेंगे साथ ही जीत भी दर्ज करेंगे, वहीं राजकुमार अग्रवाल बिलासपुर भी अध्यक्ष पद के निर्वाचन में जीत को लेकर उत्साहित हैं

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *