डॉक्टर पी आर देवांगन के निधन से चिकित्सा जगत में भी शोक की लहर, एक लोकप्रिय चिकित्सक के रूप में थी डॉक्टर देवांगन की पहचान
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति के सेवानिवृत्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पी आर देवांगन का 23 जनवरी सोमवार की रात्रि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया,वे विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, तथा उनका उपचार चल रहा था, डॉक्टर पी आर देवांगन का अंतिम संस्कार दिनांक- 24 जनवरी 2023 दिन- मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के महादेव घाट में होगा, डॉ पी आर देवांगन संदीप देवांगन, एवं संजय देवांगन के पूज्य पिता थे, तथा काफी मृदुभाषी,मिलनसार एवं जनप्रिय चिकित्सक थे
उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा डॉ देवांगन कई दशकों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए रिटायर हो गए थे, तथा शक्ति शहर के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के पीछे उनका स्वयं का निजी क्लीनिक था जहां उन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान की है,तथा देवांगन समाज एवं राजनीतिक रूप से भी डॉ पी आर देवांगन काफी सक्रिय थे तथा उन्होंने नगरपालिका शक्ति के अध्यक्ष पद का बीते वर्ष- 2014 में चुनाव भी लड़ा था एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भी वे सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी करते थे साथ ही शक्ति शहर में प्रत्येक समाज के बीच उनकी अपनी एक अलग पहचान थी तथा उन्हें लोग अपने एक घरेलू चिकित्सा सलाहकार के रूप में भी देखते थे, शक्ति शहर सहित आसपास के निवासियों ने उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है, साथ ही चिकित्सा जगत में भी उनके निधन के समाचार से शोक की लहर फैल गई|