सक्ति के जे बी डी ए व्ही हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव समारोह, जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी रहे बतौर अतिथि मौजूद

विद्यालय के बच्चों ने दी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सकती- स्थानीय जे बी डी ए व्ही हा से स्कूल मे 10 जनवरी को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया, इसके लिए विगत एक हफ्ते से तैयारियां चल रही थी,वार्षिकोत्सव मे मुख्य अतिथि के रूप मे सक्ति जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक अहिरे मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल ने की, सर्वप्रथम अतिथियों का शाला परिवार ने स्वागत किया, सरस्वती वंदना के बाद विद्यालय प्रतिवेदन मे संचालक अनिल दरयानी ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी, एवम कहा कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र मे विद्यालय का नाम रौशन कर रहे है, आगे उन्होंने विद्यालय के आगामी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बच्चो और अभिभावकों के बीच अपने विचार रखे, उन्होंने नए साल के लिए सभी लोगो को एक पेड़ लगाने का संकल्प दिया, उन्होंने बताया कि उन्हें कलेक्टर बनने की प्रेरणा अपने स्कूल के दिनों मे मिली थी, जब उनके स्कूल मे इसी प्रकार के कार्यक्रम मे उस समय के पुलिस कप्तान आये थे, इस बात से बच्चे बहुत प्रोत्साहित हुए, उसके बाद पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे ने भी बच्चो को निरंतर मेहनत करने की बात कही,समाज मे समरसता लाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है, और सब को इसके लिए प्रेरित किया

10 जनवरी को आयोजित विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल बयालीस कार्यक्रम हुए, अलग अलग सोपान मे बच्चो ने अपनी प्रस्तुति दी, नर्सरी से लेकर कक्षा बाहरवी तक के बच्चों ने अपने कार्यक्रम से सबका दिल जीत लिया, योगा से होगा, लेजी डांस, चाइल्ड लेबर, ओल्ड इज गोल्ड, कोरोना, मोबाइल का प्रकोप, भांगड़ा, गरबा, बम बम बोले, शिव तांडव, आदि रहे, इन सब मे योगा से होगा ने नगद पांच हजार का ईनाम जीता, अनुनय के संचालक योगेश साहू,लिटिल फ्लावर के संचालक मो.अनीस खान,लीनेश क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विजया जायसवाल, जवाहरलाल नेहरु कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने नगद इनाम दिए, कार्यक्रम के अंत मे कक्षा दसवीं की टॉपर स्वाति अग्रवाल, कक्षा बारहवीं की टॉपर साक्षि धीवर को पुरस्कृत किया गया

पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, समाज सेवी महबूब भाई, वरिष्ठ काँग्रेस नेता पिंटू ठाकुर, पार्षद जगजीवन राम, पत्रकार रामनारायण गौतम, अशोक अग्रवाल,राज शर्मा, अंकित दरयानी, सुनील दरयानी, मौजूद रहे, अंत मे शाला के अध्यक्ष राजकुमार दरयानी और प्राचार्या के नागमणि राव ने सफल आयोजन के लिए पूरे शाला परिवार का आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *