बड़ी सफलता-तिल्दा के अंश अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में देशभर में हासिल किया 46 वा स्थान, संकल्प एकेडमी चांपा के डायरेक्टर डॉ नितेश अग्रवाल के भांजे हैं अंश

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच परिवार ने भी दी अंश सहित समस्त सीए विजई विद्यार्थियों को बधाई

सक्ति-तिल्दा नेवरा के प्रतिष्ठित नागरिक ललित गोयल एवं आशा गोयल के मेधावी सुपुत्र अंश अग्रवाल ने 10 जनवरी को देश भर में घोषित सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा परिणामों में 46 वां रैंक प्राप्त किया है, तथा अंश अग्रवाल चांपा शहर के प्रतिष्ठित संकल्प एकेडमी के डायरेक्टर एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नितेश अग्रवाल के सगे भांजे हैं, तथा अंश की इस सफलता पर जहां लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

तो वहीं तिल्दा नेवरा के इस मेधावी छात्र ने शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के पायदानो को पार किया है, तथा ये प्रारंभ से ही मेधावी रहे एवं अंश अग्रवाल ने विगत वर्षो में सीए कि फाउंडेशन परीक्षा में भी पूरे देश भर में आठवां रैंक हासिल किया था, साथ ही उन्होंने सीए की इंटरमीडिएट में भी 46 वां रैंक एवं आपकी फाइनल परीक्षा में भी 46 वां स्थान हासिल कर एक कीर्तिमान गढ़ा है, तथा उनकी इस सफलता पर देश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने उन्हें अपने ऑफर भी भेजे हैं

वही चांपा शहर की प्रतिष्ठित संकल्प एकेडमी के डायरेक्टर डॉ नितेश अग्रवाल ने भी अपने भांजे की इस सफलता पर कहा है कि अंश अग्रवाल प्रारंभ से ही काफी मेधावी एवं प्रतिभावान रहा, तथा उसकी मेहनत एवं परिश्रम को देखते हुए वह और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा गढ़वाल मंच परिवार ने भी अंश की इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *