सक्ती की शिव बरात में चाकूबाजी करने वाले आरोपीगण 24 घण्टे में हुए गिरफ्तार

1 मार्च की देर शाम शिव बारात के दौरान हुई थी चाकूबाजी की बड़ी घटना

शक्ति पुलिस की सजगता एवं सक्रियता से हुए आरोपी गिरफ्तार

सक्ती- जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत 1 मार्च की देर रात्रि शहर में निकली महाशिवरात्रि पर्व की शिव बारात के दौरान चाकूबाजी की एक बड़ी घटना घटित हो गई थी, जिसे लेकर काफी दशहत देखी जा रही थी, किंतु शक्ति पुलिस की सक्रियता एवं सजगता से 24 घंटे के अंदर ही उक्त मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, शहरवासी एवं क्षेत्रवासियों ने भी शक्ति पुलिस की इस सक्रियता पर उनका आभार व्यक्त किया है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार–अपराध क्रमांक 82/ 2022,जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग )धारा 147, 148, 149, 307 भादवि के आरोपी–01. दीपक देवांगन पिता खिलावन देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क. 10 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 02, संजू सहिस पिता संतोष सहिस उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 03. कृष्णा सारथी पिता कार्तिक राम सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा,04. रोहित सहिस पिता नारायण सहिस उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 05. भूपेश साहू पिता खगेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. एवम एक आपचारी बालक है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सोबिन डेंसिल पिता धरम लाल डेंसिल उम्र 20 वर्ष साकिन • घुमापारा सोठी थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. ने थाना सक्ती उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03. 2022 को अपने दोस्त सूरज डेंसिल, खिलेश साहू एवं साहिल सागर के साथ शिव बारात सक्ती में डांस करते जा रहे थे कि रात्रि 09.30 बजे करीब शिव बारात महामाया ज्वेलर्स सक्ती के पास पहुंचा था कि वहां पर डांस के दौरान धक्का मुक्किा होने की बात को लेकर कृष्णा सहिस, रोहित सहिस, आर्यन सहिस, राहुल महंत, दीपक देवांगन एवं उसके अन्य साथी द्वारा साहिल सागर को घेर कर हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे

जिसे बीच बचाव करने लगे तो उक्त लोगों द्वारा एक राय होकर सभी हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और उसी समय आर्यन सहिस अपने कमर में रखे धारदार चाकू निकाला और हत्या करने के नियत से सूरज डेंसिल के पीठ में चाकू से मारा जिससे उसके पीठ एवं कमर के पास चोट लगकर खून निकलने लगा, इसी समय बीच-बचाव के लिए कवलाझर के सुनील कुमार गोंड एंव शिवा सिदार भी आये तो सुनील गोंड के गले में एवं शिवा के बांये कंधे के पास चाकू से मार कर चोट पहुंचाये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा (भ.पु.से) अभिषेक पल्लव, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में निरी. रूपक शर्मा के नेतृत्व में उप निरी. बीरबल राजवाडे, सउनि शंकर साहू, प्र. आर. 1010 कमल किशोर साहू, प्र.आर. 962 अजय प्रताप आर. 131 प्रेमनारायण राठौर, आर. 382 महेन्द्र राठौर, आर. 685 किशोर साहू, आर. 355 अनिल श्रीवास, आर.938 जोगेश राठौर को आरोपी की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। आरोपीगण घटना कारित करने के बाद से लुक छिप रहे थे।

   

आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर घेराबंदी कर सूझबूझ से आरोपी 01. दीपक देवांगन पिता खिलावन देवांगन उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क 10 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 02 संजू सहिस पिता संतोष सहिस उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 03. कृष्णा सारथी पिता कार्तिक राम सारथी उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 04, रोहित सहिस पिता नारायण सहिस उम्र 18 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 01 सक्ती थाना सक्ती जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 05 भूपेश साहू पिता खगेन्द्र साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सकर्रा थाना मालखरौदा जिला जॉजगीर-चांपा छ.ग. 06. आपचारी बालक को दिनांक 02.03.2022 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी अपचारी बालक एवं आरेपी दीपक देवांगन से घटना में प्रयुक्तएक-एक नग कटर जप्त किया गया है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी राहुल महंत घटना बाद से फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी, बीरबल राजवाड़े, सउनि शंकर साहू प्र.आर. 1010 कमल किशोर साहू, प्र.आर. 962 अजय प्रताप आर. 131 प्रेमनारायण राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, आर. 685 किशोर साहू आर. 355 अनिल श्रीवास, आर.938 जोगेश राठौर, आर. 850 हिरेन्द्र राजपूत एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रहा है तथा आर. 387 संजीव शर्मा का उक्त घटना दौरान एक व्यक्ति का जान बचाने में विशेष सराहनीय योगदान रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *