सक्ती-नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जांजगीर-चांपा जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के 17 अगस्त को शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष जी के अथक प्रयासों से शक्ति को दशकों के बाद जिले का दर्जा मिला है,एवं शक्ति क्षेत्र की जनता जिला बनने के लिए आतुर थी किंतु आज पर्यंत तक छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद सरकारों ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया,किंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र के गौरव डॉ चरणदास महंत ने अल्प समय में ही शक्ति को जिले का दर्जा दिलवाकर पूरे क्षेत्र की जनता का मान सम्मान बढ़ाया है, एवं हम सभी क्षेत्रवासी उनके इस कार्य के लिए उन्हें आभार व्यक्त करते हैं,एवं उन्हें साधुवाद देते हैं तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री तथा वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज प्रभारी मंत्री बनने के बाद शक्ति क्षेत्र की जनता को जिले का दर्जा मिला है,तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार एवं सभी मंत्री गण तथा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता गण भी इस जिले का दर्जा मिलने के लिए बधाई के पात्र हैं तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती है इस दौरान शक्ति विधानसभा क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश के राजस्व मंत्री का भी आभार व्यक्त किया है