सक्ती-कोरोंना के इस वैश्विक महामारी के समय जहां विश्व के सभी शैक्षिक संस्था बंद है तो ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन कक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज सकरेली बा में संचालित ऑफलाइन कक्षा का रजत त्रिपाठी समग्र शिक्षा राज्य प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा निरीक्षण किया गया ।सर्व प्रथम सुनीता राठौर द्वारा संचालित ऑफलाइन कक्षा गुड़ी चौक का वीडियो कॉल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चो कि उपस्थिति से लेकर अवरोही और आरोही क्रम के बारे में पूछा गया फिर कु मुस्कान को पहडा और सभी बच्चो गणितीय संक्रिया को पूछा गया । उसके बाद दयाल चौक में संचालित ऑफलाइन कक्षा का निरीक्षण किया गया जिसमें पुष्पेंद्र द्वारा सहायक सामग्री से पढ़ाने का तरीका का तारीफ किया गया फिर शिक्षा सारथी कु कमलेश्वरी कोसहायक सामग्री से पढ़ाने के लिए बोला गया । बच्चो को एक एक करके जोड़ गुणा भाग संबंधित प्रश्नों को पूछा गया बच्चो से जवाब सुनकर रजत त्रिपाठी द्वारा बच्चो और शिक्षकों, शिक्षा सारथी का पीठ थपथपाई ।शिक्षा सारथी कु कमलेश्वरी को सहायक सामग्री द्वारा पढ़ाने और इस विपरीत स्थिति में बच्चो को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु उसकी भुरी भुरी प्रसंशा किया गया।