एनएमडीसी किरंदुल द्वारा ग्राम पंचायतों को प्रदाय किया गया टेंट सामग्री

किरंदुल-विश्व की सर्वोत्तम गुणवत्ता युक्त लौह अयस्क का उत्खनन करने वाली नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी सदैव ही अपने नैगमिक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए कटिबद्ध रही है। इसी तारतम्य में किरंदुल परियोजना के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों की मांग पर ग्राम टिकनपाल, गुमियापाल, कलेपाल, कुटरेम, सुकरू कैम्प कोडेनार के ग्रामीणों के उपयोग हेतु सीएसआर मद से 5 लाख रुपये का उपयोगी टेंट सामग्री अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन द्वारा प्रदाय किया गया।उक्त ग्रामवासियों के उपयोग हेतु कुर्सियां, माइक सेट, टेंट सेट, गंजी, कड़ाही, चम्मच, बाल्टी, प्लेट, जग, गिलास, ड्रम, दरी, एलईडी बल्ब, आलमीरा, टेबल, हैलोजन बल्ब सेट आदि सामग्रियों का वितरण ग्राम पंचायत के सरपंचों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) जितेंद्र कुमार, राजेन्द्र यादव, मो. असदुल्लाह, मुकेश कुमार उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *