छत्तीसगढ़: पदकवीरों ने मनाया बप्पा के साथ जश्न

रायपुर। कोरोना महामारी के बावजूद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव की धूम बरकरार है। समिति के सदस्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजधानी में जगह-जगह श्री गणेश जी की विभिन्न स्वरूपों में मूर्तियां विराजित की गई है।

शहर के गंजपारा स्थित श्री विनायक गणेशोत्सव समिति द्वारा पिछले 14 वर्षों से श्री गणेश जी की स्थापना करते आ रहे हैं। जिसमें हर वर्ष कुछ नया करने का प्रयास होता है। इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर भारत का शान बढ़ाने वाले पदकवीरों के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा को दिखाया गया है।

पदकवीरों में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा और रजत विजेता मीराबाई चानू खड़े होकर अपनी जीत का जश्न श्री गणेश जी के साथ मनाते दिखाई दे रहे हैं। विनायक गणेशोत्सव समिति के संरक्षक राहुल राय, अध्यक्ष गुरमित सिंह सहित समिति के सदस्यों का यह 14 वर्षों का सफर क्षेत्रवासियों के सहयोग से निर्बाध रूप से चल रहा है। उनका मानना है कि शहरवासियों को हर वर्ष कुछ नया कर मनोरंजन के साथ – साथ सार्थक संदेश देना मुख्य उद्देश्य होता है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *