निर्देशक अनिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म वनवास (Vanvaas) के टीजर का रिलीज कर दिया गया है. सामने आए फिल्म के टीजर में पारिवारिक बंधन, सम्मान और बलिदान की एक इमोशनल जर्नी को दिखाया गया है. इसका टीजर ज़ी स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये फिल्म एक पारिवारिक बंधन और वफादारी और कर्तव्य की कहानी पर बनी है.
वनवास (Vanvaas) का टीजर शेयर करते हुए निर्माताओं ने मेसेज दिया है. इसके कैप्शन में लिखा- “कुछ कहानियाँ हमें परिवार के करीब लाती हैं. इस त्योहारी सीज़न में, हार्दिक भावनाओं के माध्यम से यात्रा के लिए तैयार हो जाइए.” बता दें कि फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
वनवास का टीजर सामने आ चुका है और दर्शकों को बेहद शानदार रिस्पॉन्स (Vanvaas Teaser Review) भी मिल रहा है, जी हां l! कमेंट बॉस में दर्शक अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहें हैं. वहीं कुछ दर्शकों ने तो अभी से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है, कुछ दर्शक उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं. कुल मिलाकर टीजर को खूब वाहवाही मिल रही है.
टीजर में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और उत्कर्ष शर्मा को ऐसी भूमिकाओं में दिखाया गया है जो परिवार की जटिलताओं और प्रियजनों के लिए किए गए बलिदान को उजागर करती हैं. इस फिल्म का उद्देश्य सभी उम्र के दर्शकों के साथ जुड़ना है, जिसमें शक्तिशाली प्रदर्शन और भावनात्मक गहराई से भरपूर कहानी दोनों शामिल हैं. ज़ी स्टूडियोज़ की यह फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ के लिए तैयार है.