रायपुर, इस पारंपरिक खेल में जिले और आसपास के गाँवों के युवा महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया
गोरेला पेंड्रा मरवाही, भारत के अग्रणी कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड, ऊषा इंटरनेशनल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीमैन, चाईल्ड एंड यूथ डेवलपमेंट (एनआईडब्लूसीवाईडी) तथा स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लालपुर, गौरेला पेंड्रा, मरवाही में बैंबू स्टिल्ट वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में संजय शर्मा, चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, जिला पंचायत-पेंड्रा; सुश्री इंदरनिया बाई, सरपंच ग्राम लालपुर, तथा राम कुमार कुर्रे, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर मौजूद थे, जिन्होंने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने पुरस्कार वितरण करते हुए विजेताओं के कड़े परिश्रम और समर्पण के लिए उनकी सराहना की।
कार्यक्रम में 100 प्रतिभागियों ने बाँस की गेढ़ी पर चढ़कर चलते हुए बहुत ही निपुणता के साथ 100 मीटर की दूरी तय की। इन स्टिल्ट पर जमीन से 30.48 सेमी. (1 फुट) की ऊँचाई पर एक फुटरेस्ट बनाया गया था, जिस पर चढ़कर विजेता चल रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों और दर्शकों का उत्साह दर्शनीय था, जिसमें युवाओं पर ध्यान केंद्रित करके महिला और पुरुषों के बीच समानता के बारे में जागरुकता भी बढ़ाई गई।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर कोमल मेहरा, हेड ऑफ स्पोर्ट्स इनीशिएटिव्स एंड एसोसिएशंस, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर जाकर महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता की जागरुकता बढ़ाना युवा और देश के भविष्य की प्रगति के लिए आवश्यक है और इस तरह के कार्यक्रम इस दिशा में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बैंबू स्टिल्ट वॉक युवाओं को साथ लाने, परंपराओं का जश्न मनाने और महिला एवं पुरुषों की समानता के बारे में जागरुकता बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर थी। यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने और चुस्त एवं सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देने के ऊषा के सिद्धांत के अनुरूप है।