बाराद्वार शहर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सुर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील जिंदल ने किया पहल का स्वागत

सक्ति- क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयास से बजट सत्र में सक्ती विधानसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा हेतु महत्त्वपूर्ण कार्यों को बजट में शामिल किया। जिसमें नगर पंचायत बाराद्वार में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी एवं उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी ने बताया कि सक्ती तथा सारागांव में स्वामी आत्मानंद विद्यालय डॉ महंत के प्रयास से संचालित होंगा, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी तथा पार्षदों के द्वारा नवीन तहसील भवन लोकार्पण के अवसर पर तथा इसके पूर्व भी नगर में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोलने की मांग की गई थी जिस पर डॉ महंत ने मंच से ही सभी को आश्वस्त किया था की बाराद्वार नगर में जल्द स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोला जाएगा।बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में बजट में इसकी स्वीकृति प्रदान की। स्वामी आत्मानंद विद्यालय की मांग पूर्ण होने पर नगर में हर्ष का माहौल है नगरवासियों तथा जनप्रतिनिधियों ने डॉ महंत का आभार व्यक्त किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी , प्रेस क्लब बाराद्वार के अध्यक्ष सुनील जिंदल, रूपनारायण साहू मंडी अध्यक्ष सक्ती, ऋषि राय, संदीप शर्मा, सुशील जिंदल, पार्षद रूपा यादव, अनिल यादव, सुशीला राय, गीता देवी चौबे, वंदना दूबे,अजय सिंह राजपूत एल्डरमैन रामावतार अग्रवाल, कल्पना साहू, वृंदा बरेठ, अभिषेक राय, सुनील शर्मा, विमल चौबे, अंकित मौगा सेन, दीपक अग्रवाल बुट्टी सहित नगरवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत को धन्यवाद प्रेषित किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *