रायपुर। आत्महत्या का ताजा मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक हेम कुमार निषाद ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि मृतक हेम कुमार निषाद चंदनडीह का निवासी था। डायल 112 को इस घटना की सूचना मिली थी। जब जवान वहां पहुंचे तो हेम कुमार निषाद की लाश फंदे पर लटक रही थी। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।