CBSE बोर्ड विद्यार्थियों की सफलता– जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, चांपा की राम्या मोदी ने भी सीबीएसई 12वीं बोर्ड में हासिल किए 96.5% अंक

सक्ति- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के घोषित परीक्षा परिणामों में शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने जहां 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में अपना परचम लहराया तो वही दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के बच्चों का शत-प्रतिशत अंक रहा, घोषित परीक्षा परिणामों मे माही गर्ग 95%,याशिका यादव 92.2%,दीप्ति राठौर 91.2%,राघव शर्मा 91.2%,आशिष गबेल 90.4%,शौर्य अग्रवाल 90.2%
अंक लाकर जिंदल वर्ल्ड स्कूल का नाम रौशन किया,इसमें 80-90% के रैंक में 14 बच्चे आए है, तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफलता अर्जित करने वाले सभी विद्यार्थियों मैं भी प्रसन्नता देखी गई साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने भी सभी बच्चों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की तो वही शिक्षक व शिक्षिकाओं के सहयोग व मार्गदर्शन पर चलकर तथा कड़ी मेहनत के बलबूते पर इस सत्र का परिणाम भी बहुत अच्छा रहा,विद्यालय के संचालक विनोद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ट्विंकल अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, प्राचार्य वेंकटेश जी , उप प्राचार्य रोहित जी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अनंत शुभकामनाओं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, जाटों की शक्ति के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जिले में एक अपनी अलग पहचान स्थापित की है तथा विद्यालय की स्थापना के बाद से ही निरंतर यहां के बच्चे जहां शिक्षा के क्षेत्र में पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं, तो वहीं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी विद्यालय ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, तथा यह विद्यालय अनेकों बार विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी हो चुका है

चांपा शहर के महेश मोदी की सुपुत्री राम्या मोदी ने हासिल किए 96.5% अंक

शक्ति-चांपा शहर के प्रतिष्ठित नागरिक महेश मोदी एवं  रेणु मोदी की मेधावी बिटिया राम्या मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एन एच गोयल स्कूल से सभी विषयों में 96.5% अंक पदक अर्जित कर चांपा शहर को गौरवान्वित किया है, राम्या की सफलता पर जहां शहर वासियों ने उन्हें बधाई दी है तो मोदी परिवार ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति के ट्रस्टी एवं समाजसेवी महेंद्र जिंदल ने भी राम्या मोदी की सफलता पर जिंदल परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *