बाराद्वार पुलिस की सफलता- घर में घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती– शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 293/22 धारा452,264,506,323,34 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनुज कुमार पिता भरत लाल श्रीवास उम्र 22 वर्षसा. अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) द्वारा दिनांक 04/11/2022 प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.11.22 के शाम को अपने गांव के खांण्डे दुकान के पास खड़ा था कि गांव के संजय चन्द्रा, बबलु यादव, दोनो वहां पर आये और उसे देखकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे जिसे मना किया तो वो लोग वहां से चले गये फिर रात करीबन 08.00 बजे प्रार्थी अपने घर के अंदर में था घर अंदर घुसकर संजय चन्द्रा बबलु यादव, राजेश सिदार व अन्य साथी के साथ वहां पर आये और तुम गाली गलौज करने से मना करने वाले कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार व जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी एवं उसके पिता भरतलाल श्रीवास मां दुर्गा बाई, भाई अरुण श्रीवास तथा पत्नि प्रीति श्रीवास तथा बच्चा प्रेम श्रीवास को हांथ में रखे डण्डा एवं हांथ मुक्का से मारपीट किये जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

आरोपीगण घटना कारित कर फरार थे। कार्यवाही की सूचना पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे ( भापुसे.) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे.) व उप पुलिस अधीक्षक (मु.) अंजली गुप्ता (रापुसे.) के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार के कुशन नेतृत्व में विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपियों को घर में दबिश देकर आरोपी 1. संजय ऊर्फ सकुंजय ऊर्फ सकाया चन्द्रा पिता देवनारायण चन्द्रा उम्र 20 वर्ष, 2. बबलु यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 21 वर्ष, 3 राजकुमार सिदार ऊर्फ राजा पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिनान अकलसरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया एवं विधी से संघर्षरत अपचारी बालक को बाल संप्रेशण गृह कोरबा भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक एस. सी. चौहान, प्र.आर. नंदुराम साहू, प्र. आर. दामोदर जायसवाल, आर. फारुख खान, आर. अनिल रात्रे आर. अलेक्स मिंज, आर. राकेश राठौर, आर. बुद्धेश्वर पटेल, आर. लेखराम राठिया का योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *