पुलिस थाना बाराद्वार- मोटर सायकल चोरी करने वाले मोसा बेचते एक आरोपी गिरफ्तार

सक्ती-पुलिस थाना बाराद्वार जिला- सक्ती के अंतर्गत अपराध क्रमांक 294/22 धारा 457,380 भादवि के तहत मामला हुआ है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजय कुमार पिता स्व. कार्तिक राम गोड़ सा. डिघोरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम चार पारा डेरागढ़ द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.11.2022 को रात में 11.30 बजे करीबन मोटर सायकल क्रमांक CG-11 AS-7422 को ग्राम चारपारा में मकान मालिक के घर के सामने बांउड्री अंदर में रखा था जिसे किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 294/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना पता साजी में लिया गया। कार्यवाही की सूचना पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे ( भापुसे.) के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे.) व उप पुलिस अधीक्षक (मु.) अंजली गुप्ता (रापुसे.) के मार्गदर्शन पर निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी बाराद्वार के कुशन नेतृत्व में विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि एक ब्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिये ड्रमरपारा तिराहा में लोगों के पास बात कर रहा है बताने पर मौके पर जाकर संदेही को तलब कर पूछताछ करने पर अपना नाम नंदकुमार कंवर पिता बुद्धेश्वर सिंह कंवर उम्र 22 वर्ष सा. चारपारा डेरागढ़ थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) बताया जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर मोटर सायकल HF Delux क्रमांक CG-11-AS-7422 को बेचने का ग्राहक तलाश करना स्वीकार करने पर आरोपी के मेमोरंण्डम कथन के अनुसार मोटर सायकल HF Delux क्रमांक CG – 11-AS-7422 कीमति 45000/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जानें से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी, सउनि सुरेश पाठक, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र.आर. दामोदर जायसवाल, आर. अश्वनी जायसवाल, आर. घनश्याम यादव, आर. बुद्धेश्वर पटेल, आर. लेखराम राठिया का योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *