अनुविभागिय अधिकारी ने डेंगू के सम्बंध में लिया समीक्षा बैठक पोज़िटिव मरीज़ों की संख्या में आई कमी

किरंदुल:-नगर में फैले डेंगू के रोकथाम एवं लार्वा को फैलने से रोकना लिए स्वास्थ्य विभाग ,राजस्व विभाग,नगरीय प्रशासन द्वारा किए गये कार्यों का जायज़ा लेने एवं आगे की रणनीति तय करने हेतु अनुविभागिय अधिकारी अरुण कुमार सोम से एन एम डी सीं गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित किया जिसमें अस्पताल प्रबंधन में जाँच की व्यवस्था मरीज़ों के इलाज हेतु भर्ती करने के लिए बेड की व्यवस्था के संबंध में डी पी एम संदीप ताम्रकर ने बताया इलाज हेतु दवाई एवं जाँच किट और स्टाफ़ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और ज़िला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के फैलाव से पूर्व ही जाँच किट मंगा लिया गया है जितनी मात्रा में माँग होगा तत्काल प्रदान किया जाता है डॉ एम व्ही लाल ने बताया की परियोजना अस्पताल में लगातार जाँच और इलाज हो रहा है और मरीज़ के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार आ रहा है इन मरीज़ों का घर पर रहकर भी ईलाज हो सकता है

 

सभी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है नगर में निरंतर डेंगू के मरीज़ों की संख्या कम हो रही है मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया ने बताया कि हमारे कर्मचारी लगातार मितानिन की टीम के लगातार मोनिटीरिंग कर रहे है कई घरों के छतों से टायर,कबाड़ समान ,पुराने कूलर,फ्रिज आदि में जमा होने वाले पानी से डेंगू फैलने के लिए जागरूकता फैलाया एवं विभिन्न जगहों से टायर जप्त किया गया निरंतर दावा का छिड़काव भी कराया जा रहा है अभी वर्तमान में डेंगू के मरीज़ों की संख्या में कमी आइ है सी एम एच ओ डॉ गंगेश बताया कि डेंगू को एक सामान्य बीमारी की तरह ही माने आम जनता से अपील है की सामान्य बीमारी की तरह इसका इलाज होता है लोगों को ज़्यादा घबराने की ज़रूरत नहीं है ज़िला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रत्येक क्षेत्र दल गठन कर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों से अपील की है अपने घर आसपास साफ़ सफ़ाई रखे एवं सबको मिलकर ही बीमारी से लड़ना है इस बैठक में डॉ शुभम पांडे, देवेंद्र उप प्रबंधक एन.एम.एम.डी. गौरीशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक डी एस साहू रा उ निरीक्षक,डा नीरज साहू , भूपेन्द्र साहू मलेरिय विभाग एवं अन्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *