बैकुंठ में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

तिल्दा-नेवरा:- नेहरू युवा केंद्र रायपुर जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी जी के मार्गदर्शन में NYV भारती साहू के द्वारा सेंचुरि ब्लॉक तिल्दा में दिन सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया |NYV भारती साहू ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस विभिन्न देशों में राष्ट्रीय खेल टीमों और उन देशों की खेल परंपराओं का सम्मान करने के लिए 29 अगस्त को हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद्र जी की जयंती पर मनाया जाता है।  इस दिन विभिन्न आयु वर्ग के लोग कबड्डी, मैराथन, बास्केटबॉल, हॉकी आदि खेलों में भाग लेते हैं।


सेंचुरी खेल ग्राउंड में छः प्रकार के खेल जैसे फुटबॉल, 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, खो खो तथा कबड्डी कराया गया | जिसमे कबड्डी में टीम कुंदरू ने जीत हासिल की वही खो – खो में टीम बहेसर के खिलाडियों ने बाज़ी मारी| 400 मीटर रेस मे प्रथम स्थान पर रहे शुभम यदु, द्वितीय में मयंक वर्मा तथा तृतीय में शशांक पांडेय ने जीत हासिल की |  200 मीटर रेस में प्रथम रहे खिलेश्वर निर्मलकर, द्वितीय करण यादव तथा तीसरे नंबर पर रहे आकाश वर्मा इसके बाद 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रहे मनीष साहू, दुसरे स्थान पर रहे इप्रीयांशु तथा तीसरे नंबर पर रहे सोहन बाघ | जीतने वाले सभी प्रतिभागी को ईनाम तथा प्रमाण पत्र दिया गया|इस प्रकार मेजर ध्यानचंद जी को याद एवं नमन करते हुए खेल दिवस काफी उत्साहपूर्वक मनाया गया |

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *