राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

मैनेजिंग डायरेक्टर नीता नायक ने विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए

 रायपुर, श्रीबालाजी इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर द्वारा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गये। पुरूषों के मुकबाले में श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज ने कड़े संघर्ष में जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज रायपुर को 3-2 से शिकस्त दी। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज के देवेन्द्र चंद्राकर ने जे.एन.एम. के नीलकंठ को 2-0 से, एवं दूसरे मैच में बालाजी के गौतम यदु ने मनीष साहू को 2-1 से हराकर 2-0 की बढ़त ले ली। तीसरे गेम में जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज ने शानदार वापसी करते हुए विवेक साहू ने श्रीबालाजी के विकास भारद्वाज को 2-0 से मात दी। और स्कोर 2-1 पर ले आया।

चौथे संघर्ष पूर्ण मैच में मनीष साहू ने देवेन्द्र को 2-1 से हराकर स्केार 2-2 पहुँचा दिया। अंतिम निर्णायक मैच में श्रीबालाजी के गौतम यदु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीलकंठ को आसानी से 11-6 एवं 11-5 से शिकस्त दी। और 3-2 से जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज को हराकर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में राजीव लोचन आयुर्वेदिक कॉलेज दुर्ग ने फाइनल में रिम्स को 3-1 से शिकस्त दी। पहले मैच में पिया बावरे ने मीलिनी धूम को 2-1 से, दूसरे मैच में श्रुति श्रीवास्तव ने रूबी यादव को 2-1 से हराया। तीसरे में रिम्स ने वापसी करते हुए ईशा जैन ने शिवानी साहू को 2-0 से हराया।

चौथे मेैच में प्रिया बावरे ने रूबी यादव को 2-0 से हराकर 3-1 से मैच जीत लिया। सुबह खेले गये सेमीफाइनल में राजीव लोचन कॉलेज, दुर्ग ने जी.एम.सी. रायगढ़ को 3-0 से हराकर एवं रिम्स ने जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बालकों के सेमीफाइनल में श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज ने जी.एम.सी. अंबिकापुर को 3-0 से एवं जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज ने रिम्स को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जी.एम.सी. राजनांदगांव के अंबूज तिवारी एवं जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज के मधुकिरण को ”बेस्ट अपकमिंग प्लयेर का अवार्ड दिया गया।

समापन समारोह को मुख्य अतिथि श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती नीता नायक थी। सर्वप्रथम श्रीमती नीता नायक का स्वागत, स्त्रीरोग विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष नीरजा अग्रवाल ने किया। डीन डॉ. मानिक चटर्जी का स्वागत सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल दुबे ने किया। श्रीबालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर सी.ए. नितिन पटेल का स्वागत क्रीडा सचिव आयुषी भाटी ने किया।

श्रीमती नीता नायक ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, मेडल एवं विश्वविद्यालय का प्रमाण पत्र वितरित किए। श्रीमती नीता नायक ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का मैदान हार-जीत के लिये ही नहीं होता, यहां जो बेहतरीन चीज उभरती है वो है खेल भावना, आप सभी खिलाड़ी, जिनमें बहुत से बाहर से आये हैं और जिस खेल भावना से आकर यहां खेल का प्रदर्शन किया वो सराहनीय है। ये जो आपस का मेलजोल है। उसकी यादगार लेकर आप सभी अपने महाविद्यालय में जायेंगे। यही इस खेल की सफलता है। डीन डा. मानिक चटर्जी ने कहा कि हारना ही जीतने की शुरुआत है। हम सब की शुभकामनायें सभी हारने वालों के साथ है। क्या हुआ जो कुछ बलायें भी साथ है। हारने का ये मतलब भी जानिये की जीत की संभावनायें साथ है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रतिभा शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल दुबे ने किया। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक- डॉ. अरूण जसवानी, सह निर्णायक-प्रारब्ध अग्रवाल थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *