प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने धर्मांतरण के विरुद्ध दोषियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को प्रेषित किया ज्ञापन

भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने दिया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने शिकायती पत्र

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने 13 सितंबर को जिला पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा को एक ज्ञापन प्रेषित कर धर्मांतरण के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है,तथा इस संबंध में भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने अपने प्रेषित शिकायती पत्र में अरुण पन्नालाल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम एवं गुरविंदर सिंह चड्ढा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ख, 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने का भी आवेदन दिया है, तथा इस संबंध में कृष्णकांत चंद्रा पिता स्व. श्री मोतीलाल चंद्रा ग्राम नगझर विकासखंड-मालखरौदा द्वारा प्रेषित 13 सितंबर 2021 को आवेदन में बताया गया है कि मैं अपने मोबाइल से यूट्यूब देख रहा था तथा उस दौरान एक वीडियो देखा जिसका यू आर एस लिंक भी शिकायती पत्र में दर्शित है एवं उक्त वीडियो में अरुण पन्नालाल एवं गुरविंदर सिंह चड्ढा प्रेस मीडिया को वाइट दे रहे थे,तथा बार-बार उक्त बाइट में धर्मांतरण करने एवं भारतीय संविधान का अपमान कर रहे थे, उक्त दोनों व्यक्तियों ने मीडिया में कथन दिया कि हम धर्मांतरण करेंगे,भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 हमें देता है, और यदि हमें धर्मांतरण करने से रोका जाता है अथवा बाधा उत्पन्न की जाती है तो ऐसे संविधान को जला देना चाहिए, साथ ही उक्त बाइट में उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा यह भी धमकी दी गई कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो प्रत्येक दिवस एक क्रिश्चियन व्यक्ति आत्मदाह करेगा, कृष्णकांत चंद्रा ने जिला पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि महोदय उक्त वक्तव्य निसंदेह धार्मिक भावना को आहत करने वाला,असौहाद्र, शत्रुता व घृणा पैदा करने वाला, साथ ही संविधान को जला दो कहने वाली टिप्पणी स्पष्ट रूप से दिखाती है कि उक्त व्यक्ति भारतीय संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा नहीं रखते और अपने कृत्य से भारत की प्रभुता व अखंडता को मर्यादित नहीं रख सकते, जो कि स्पष्ट रूप से राजद्रोह कृत्य है, अतः मेरी उपरोक्त शिकायत पर अविलंब संज्ञान लेकर दोषी अरुण पन्नालाल एवं गुरविंदर सिंह चड्ढा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध उचित कार्रवाई की जाए

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर सियासत गर्म है, एवं विगत दिनों मूसलाधार बारिश के बावजूद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी रायपुर में पैदल शांति मार्च निकालकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, तथा विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा धर्मांतरण के दोषियों के विरुद्ध ज्ञापन दिया जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *