अकलतरा शहर में राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा आयोजित ऋषि पंचमी पंचमी के उद्यापन में 83 महिलाओं ने किया पाठ

राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा आगामी 15 नवंबर को एकादशी पर भी किया जाएगा उद्यापन-

शक्ति– जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा शहर में धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली राधा-कृष्ण महिला मंडल की सखियों द्वारा 11 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर्व के द्वितीय दिवस ऋषि पंचमी त्यौहार के पुनीत दिवस पर उद्यापन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जहां अकलतरा शहर सहित नैला, तिल्दा- नेवरा, रायगढ़, झारसुगड़ा,पत्थलगांव सहित राज्य के विभिन्न स्थानों से पहुंची करीब 83 महिलाओं ने इस उद्यापन में शामिल होकर पूजा अर्चना की, तो वही इस उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन जानकीलाल लिखमनिया धर्मशाला अकलतरा में किया गया जिसमें देश के पवित्र धर्म की नगरी हरिद्वार से पधारे पुनीत कृष्ण जी महाराज एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने पूजन- हवन संपन्न कराया, तथा राधा-कृष्ण महिला मंडल की ओर से आयोजित इस ऋषि पंचमी के उद्यापन में जहां मंडल की सखियों मे भी धार्मिक आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया तो वही राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा की सखियों ने बताया कि ऐसा धार्मिक आयोजन पूरे क्षेत्र में इतने भव्य रूप से प्रथम बार हो रहा है, एवं इस आयोजन में शामिल होने वाली महिलाओं से 1100 रुपये की सहयोग राशि ली गई है, तथा महिला मंडल द्वारा 50 चौकिया भी सजाई गई है एवं ऋषि पंचमी के उद्यापन में हरिद्वार से पधारे पंडितों द्वारा सर्वप्रथम गुरु पूजन,प्रवचन,कथा, ऋषि पंचमी महात्मय के माध्यम से इस उद्यापन कार्य को संपन्न कराया गया, सखियों ने बताया कि राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है, तथा कोविड-19 काल के चलते धार्मिक आयोजन कुछ प्रभावित जरूर हुए हैं, किंतु निरंतर सभी के सहयोग से कार्यक्रम किए जाएंगे एवं पूरे वर्ष भर समय-समय पर धार्मिक आयोजनों का भी श्रृंखलाबद्ध आयोजन किया जाता रहा है एवं आने वाले 15 नवंबर को एकादशी के पर्व पर वृहद उद्यापन का भी किया जाएगा, ज्ञात हो कि ऋषि पंचमी के पर्व पर उद्यापन का यह धार्मिक आयोजन अंचल में प्रथम बार हुआ है, तथा राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा के इस धार्मिक आयोजन को लेकर जहां शहर वासियों ने भी महिला मंडल की इस सक्रियता पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही शहर वासी भी महिला मंडल के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *