नवरात्रि में इस तरह बनाए चटपटी साबूदाना टिक्की, सभी को आएगी पसंद

नवरात्रि का पर्व आने वाला है। जी दरअसल इस साल यह पर्व 26 सितंबर को शुरू होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं चटपटी साबूदाना टिक्की आप कैसे बना सकते हैं।

चटपटी साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सामग्री-
-साबूदाना 500ग्राम
-ऑयल डेढ़ कप
-उबला आलू 2
-हरी मिर्च 3
-धनिया पत्ता आधा कप
-सेंधा नमक स्वादानुसार
-लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
-मूंगफली आधा कप

चटपटी साबूदाना टिक्की बनाने की विधि- साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह धोकर 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें। साथ ही दूसरी तरफ आलू भी उबालने के लिए रख दें। जब साबूदाना अच्छी तरह से भीगकर थोड़ा फूल जाए तो उसका पानी छानकर अलग कर लें। अब एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू लेकर उन्हें अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसके बाद इसमें भूनी हुई कूटी मूंगफली, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और भीगा हुआ साबूदाना अच्छी तरह मिला लें। अब कढ़ाई में तेल गर्म कर लें। अब साबूदाना और आलू के मिश्रण से बनी छोटी-छोटी टिक्की तेल में सुनहरी और कुरकुरी होने तक डीप फ्राइ करें। अब आप मूंगफली की चटनी या फिर दही के साथ भी सर्व करें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *