भागवत साहु के कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने अटकलें हुई तेज

कबीरधाम में चर्चित लोकप्रिय नेता है भागवत साहु

कवर्धा, कांग्रेस पार्टी कवर्धा में पिछले कुछ दिनों से आम जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नए जिला अध्यक्ष को लेकर लगातार भागवत साहु का नाम चर्चा में है ,भागवत साहु काफी चर्चित नाम है ,भागवत साहु की छवि ईमानदार,साफ सुथरी छवि और जुझारू, संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते है, भागवत साहु अभी वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के पद के साथ साथ आत्मानंद प्रोजेक्ट किसान सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष एवं कबीरधाम जिला स्वास्थ विभाग में जीवन दीप समिति के सदस्य है ,उनको राजनीतिक अनुभव और कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है ,भागवत साहु कबीरधाम में आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय नेता है लोग उनके ईमानदार साफ सुथरी छवि से प्रभावित है, इसलिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है की आने वाले दिनों में भागवत साहु के नाम पर सहमति बन सकती है उनके कद और कुशल नेतृत्व को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

भागवत साहु मंत्री मोहम्मद अकबर जी के बेहद करीबी माने जाते है , मंत्री अकबर जी साफ एवं स्वच्छ छवि पसंद नेता है, इसलिए उन्होंने वर्तमान में भागवत साहु को कई जिम्मेदारी दिया है, अब प्रमुख रूप से उन्हें कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में उन्हें मौका मिल सकता है ये कयास लगाये जा रहे है ,अटकलें तेज है आने वाले समय में अब चुनाव भी नजदीक है उसे देखते हुए भागवत साहु की कुशल नेतृत्व क्षमता और ईमानदार साफ सुथरी छवि से पार्टी को फायदा मिल सकता है ,अब देखना ये है की आने वाले दिनों में ये बड़ी जिम्मेदारी किसे मिलती है ,

जब इस बारे में भागवत साहु जी से चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा की उन्हें नही पता की किसके नाम पर चर्चा है , उन्हे जो भी जिम्मेदारी अभी मिला हुआ है वो ईमानदारी से उसे निर्वहन कर रहे है वो सदैव कांग्रेस पार्टी के हित में और मंत्री अकबर भाई के नेतृत्व में कबीरधाम के विकास के लिए तत्पर है वो जिलेवासियों के हित में लगातार कार्य करेंगे ,कांग्रेस पार्टी किसान हितैषी और गरीबों की हित में काम करने वाली पार्टी है कई सालों बाद छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है मुख्यमंत्री भूपेश जी ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के लिए काम किया है, इस विरासत को आगे बढ़ाया है किसानों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी किसान खुशहाल है राजीव गांधी न्याय योजना से गरीब वर्ग खुश है ,किसानों के कर्ज माफी से उन्हें संभलने का मौका मिला ,छत्तीसगढ़ में हर तरफ खुशहाली है ,हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार गरीब किसानों की सरकार है ,भागवत साहु ने कहा की अकबर भाई ने कबीरधाम में विकास के नए अध्याय स्थापित किए है पूरा कबीरधाम उनके विकास कार्यों से प्रभावित है अकबर भाई ने कबीरधाम को अनेक सौगातें दी है, इसलिए लगातार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है ,उन्होंने कहा की पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे ईमानदारी से निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी के हित में काम करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *