विधानसभा अध्यक्ष एवं चंद्रपुर विधायक ने टेका अष्टभुजी देवी के मंदिर में मत्था,करी पूजा- अर्चना

नगर पंचायत अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि की मांग कर विधानसभा अध्यक्ष ने अष्टभुजी मंदिर के शेड निर्माण की दी स्वीकृति

विधानसभा अध्यक्ष महंत एवं चंद्रपुर विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों को नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाए

सक्ती- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने नवीन शक्ति जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ मां अष्टभुजी देवी मंदिर अड़भार में जाकर मत्था टेका एवं पूजा अर्चना की, इस दौरान अड़भार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष एवं चंद्रपुर विधायक का बंदोरा मोड़ से ही स्वागत करते हुए उन्हें मंदिर परिसर तक लाया गया, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी प्रमुख रूप से मौजूद थे

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नवरात्रि के इस सप्तमी के पावन पर्व पर समस्त प्रदेशवासियों की सुख ,शांति, समृद्धि की माता रानी से कामना की, वहीं समस्त अड़भार शहर वासियों और नवीन शक्ति जिले के नागरिकों को भी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं चंद्रपुर विधायक से मां अष्टभुजी देवी मंदिर परिसर में आवश्यकतानुसार शैड निर्माण करवाने की मांग की, जिस पर तत्काल विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए शक्ति जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर तत्काल उपरोक्त कार्य को आवश्यकतानुसार करवाने की भी स्वीकृति प्रदान की, इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं देवी भक्त मौजूद थे

तथा नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवम विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी विधानसभा अध्यक्ष एवं चंद्रपुर विधायक का अड़भार शहर में स्वागत- अभिनंदन करते हुए कहा कि नवरात्रि पर्व की पावन बेला पर आप सभी का यहां आगमन हम सभी के लिए गौरव का विषय है,एवं नवरात्रि के अवसर पर जहां अड़भार शहर में पूरे प्रदेश के लोग आकर अपना मत्था टेक रहे हैं, तो वही आपके आगमन से भी हम सभी उत्साहित हैं, वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना

नवरात्रि के सप्तमी की पावन बेला पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग, दिवाकर यादव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग जांजगीर चाम्पा, कांग्रेस कमेटी पूर्व जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल, नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, कुसुमलता अजगल्ले ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा, पारस यादव डभरा ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद राजेश साहू , राजीव मितान युवा क्लब के सचिव मनोज कटकवार, राकेश, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामलखन कटकवार, भूपाल पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नैन अजगले, कन्हैया राठौर, प्रमोद तिवारी, छोटू यादव,कृष्णा कर्म साहू, संतोष कुर्रे, अनिल गर्ग, रूपा गवेल, रविंद्र राठौर, दानी यादव, धनाराम दिनकर, कीर्तन उराव, भरत जलतारे सहित काफी संख्या में नागरिक बंधु एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *