अग्रोहा सेवा संघ परिक्षेत्र चंद्रपुर (डभरा) एवं अग्रसेन सेवा संघ चंद्रपुर ने किया है बैठक का आयोजन

17 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के बंधु जुटेंगे अग्रसेन भवन चंद्रपुर में

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर की कार्यकारिणी की बैठक होगी चंद्रपुर में

मां चंद्रहासिनी देवी के दर्शन के साथ ही नौका विहार का भी आनंद लेंगे समाज बंधु

छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है चंद्रपुर,जो कि महानदी के तट पर है स्थापित

सक्ती– अग्रवाल सेवा संघ परिक्षेत्र चंद्रपुर (डभरा) एवं अग्रसेन सेवा संघ चंद्रपुर द्वारा संयुक्त रुप से आगामी 17 अक्टूबर 2022 दिन- सोमवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक अग्रसेन भवन चंद्रपुर में संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारी/ सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया है, तथा बैठक की जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक विगत महीनों अंश होटल रायगढ़ में संपन्न हुई थी, तथा द्वितीय बैठक चंद्रपुर में होगी, जिसमें बैठक का आयोजन संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगा

जिसमें 17 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से 11:00 बजे तक पंजीयन एवं नाश्ता, सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बैठक का प्रथम सत्र,दोपहर 1:45 बजे से 2:30 बजे तक दोपहर भोजन लंच, दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक द्वितीय सत्र, शाम 4:00 बजे से 4:30 बजे तक खुला सत्र, एवं शाम 4:30 बजे से 5:00 बजे तक हाई टी एवं समापन कार्यक्रम होगा

संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया है कि बैठक में पिछली बैठक की कार्रवाई का पठन एवं अनुमोदन, महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुति, आगामी दिनों में आंचलिक विवाह योग्य परिचय सम्मेलन करने के संबंध में चर्चा सुझाव एवं निर्णय, संभागिय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा स्थापित चिकित्सा एवं शिक्षण समिति के स्थाई कोष को मजबूत बनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा एवं निर्णय, संभागीय अग्रवाल महासभा संस्था के बायलॉज में आवश्यक संशोधन हेतु प्रस्ताव आमंत्रण एवं चर्चा की जाएगी, साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा अध्यक्ष की अनुमति से होगी

महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू ने बताया है कि बैठक के पश्चात मां चंद्रहासिनी देवी एवं  गोपाल जी महाप्रभु मंदिर के दर्शन का भी संयुक्त कार्यक्रम एवं पूजा अर्चना रखी गई है, साथ ही सदस्य नौका विहार का भी आनंद लेंगे, महामंत्री अग्रवाल ने संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों एवं संबंध सभाओं के अपेक्षित सदस्यों को बैठक में आवश्यक रूप से पहुंचने का आग्रह किया है, साथ ही अपने यहां संपन्न कार्यक्रमों का प्रतिवेदन भी साथ ला सत्र के दौरान प्रस्तुत करने की बाद कही है,

उल्लेखित हो की संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के विगत महीनों संपन निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के नेतृत्व में प्रथम बैठक का आयोजन अंश होटल रायगढ़ में हुआ था, तथा अब दूसरी बैठक चंद्रपुर में होगी एवं संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर अग्रवाल समाज के बंधुओं की बिलासपुर संभाग में दशकों पुरानी संस्था है, जिसमें स्थाई रूप से महासभा द्वारा प्रतिवर्ष अग्रवाल समाज के जरूरतमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं समाज के जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर चिकित्सा उपचार हेतु आवश्यक सहयोग राशि भी उपलब्ध करवाती है,साथ ही महासभा द्वारा आंचलिक परिचय सम्मेलन एवं विवाह परिचय सम्मेलन का भी आयोजन एक निर्धारित अंतराल में किया जाता है, साथ ही इस संस्था द्वारा विगत कोरोना काल में भी जरूरतमंदों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *