क्रेडा विभाग द्वारा लगाए गए सोलर ड्यूल पम्प अब बनते जा रहे शो पीस, हर घर जल और शुद्ध पेयजल प्रदान करने की योजना धरातल पर तोड़ रही दम, बेलटिकरी गांव के ग्रामीण तरस रहे पानी को…. देखें वीडियों

बालोद- जिले में क्रेडा विभाग द्वारा लगाए गए सोलर ड्यूल पम्प अब शो पीस बनते जा रहे है। हर घर जल और शुद्ध पेयजल प्रदान करने की योजना धरातल पर दम तोड़ रही है। या यूं कहें कि जिम्मेदार योजना को ग्रहण लगाने पर तुले है। जिसकी वजह से अब ग्रामीण पानी के लिए त्राहि त्राहि है। गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत राहुद के आश्रित गांव बेलटिकरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत 9 लाख 80 हजार रुपये की लागत से सोलर ड्यूल पम्प स्थापित किया गया है। जिसका उद्देश्य है कि ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिल सके। लेकिन बीते कई माह से यह सयंत्र बंद पड़ा हुआ है। जिससे अब ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे है। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के सीईओ से कई दफा की। बावजूद आज तक सयंत्र को ठीक नही कराया जा सका है। आलम यह है कि ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। गांव के 35 से अधिक परिवार अब गांव में लगे एक हैंडपम्प के ही सहारे है। जिससे भी बून्द बून्द ही पानी टपकता है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। दरअसल बालोद जिले में करोड़ो रूपये की लागत से 94 गावों में सयंत्र स्थापित किये गए है। दर्जनो से अधिक गांव में सयंत्र बंद पड़े हुए तो कही शो पीस बन गए है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *