यातायात पुलिस रायपुर के अभियान सुरक्षित चले स्कूल हम में अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी मनोज अग्रवाल रायपुर

मनोज अग्रवाल ने कहा-यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह जन जागरूकता अभियान सकारात्मक एवं सराहनीय पहल

सक्ती– छत्तीसगढ़ की यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित चलें स्कूल हम अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा अपने प्रथम कार्यक्रम के रूप में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह जो कि 17 जनवरी 2023 तक चलाया जाना है,इस कार्यक्रम में रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी मनोज अग्रवाल बतौर अतिथि के रुप में शामिल हुए

इस दौरान मनोज अग्रवाल ने यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज राजधानी में तथा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शहरों में जिस तरह से स्कूलों की संख्या बढ़ रही है, एवं स्कूली बच्चे प्रतिदिन पैदल एवं छोटे बड़े वाहनों के माध्यम से स्कूल आते हैं, तथा उन्हें वाहन संचालन की दिशा में जागरूक बनाने के लिए यह अभियान काफी कारगर है,तथा इससे जहां दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा, वही बच्चे भी अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे, इस दौरान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस के आईजी (यातायात) संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे

तथा यह कार्यक्रम नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में यातायात पुलिस रायपुर के भी अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी ने इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार प्रसार करने का भी संकल्प लिया वही मनोज अग्रवाल ने भी कहा कि वे भी अपने सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से इस कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *