मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा सदस्यों को वार्षिक उपहार के रूप में रजत के सिक्के वितरित किये गए

किरंदुल. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा अपने समस्त सम्माननीय सदस्यगणों को नववर्ष का वार्षिक उपहार के रूप में 10 ग्राम चांदी के सिक्के वितरित किये गए। अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बीआईओपी विद्यालय के सभागार में यूनियन के समस्त सदस्यगणों को रजत सिक्के प्रदाय किये गए। विदित हो कि एमएमडब्ल्यू यूनियन सदैव ही एनएमडीसी, समस्त कर्मचारियों तथा नगर हित में मुखर होकर कार्य करने वाली श्रम संघ है। समस्त कर्मचारियों के हितों के लिए 1 जनवरी 2022 से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ शीघ्र ही मिल सके, इसके लिए इंटक यूनियन कृत संकल्पित है तथा इसके लिए यूनियन द्वारा प्रस्तुत चार्टर ऑफ डिमांड पर प्रबंधन द्वारा आयोजित बैठक में सकारात्मक तरीके से अपना पक्ष रखते हुए शीघ्र ही सभी को लाभ मिल सके यह प्रयास निरन्तर जारी है। वार्षिक उपहार वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, संगठन सचिव दुर्गा प्रसाद साहू, जिया उल हसन, नथेला राम नेताम, देवनारायण, त्रिलोक बांधे, राजेन्द्र नागेश, ब्रजेश मिश्रा, पी एल साहू, अभिषेक स्वर्ण, धर्मेंद्र सोनी, कमल शर्मा, रविश तिवारी, मनीष गुप्ता, जीनू, मोहित देशमुख, किशन चन्द्र, राहुल भारतीय, संदीप मित्रा, शेखर साहू सहित समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *