मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा बीआईओपी विद्यालय में मिलन समारोह का भव्य आयोजन

किरंदुल. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा अपने समस्त सम्माननीय सदस्यगणों के लिए भव्य मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में किया गया, जिसमें यूनियन के समस्त सदस्यगण, परियोजना के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बन्धु एवं गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया ततपश्चात पार्षद कीर्ति राणा एवं साथियों द्वारा राज गीत “अरपा पैरी के धार” का गायन किया गया। यूनियन के सचिव ए के सिंह ने स्वागत उद्बोधन में सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए मिलन समारोह के माध्यम से सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग, भाईचारे की भावना के साथ संगठनात्मक एकता को सदैव ही बनाये रखने की बातें कही। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य विनय कुमार, महाप्रबंधक (उत्पादन) एस बी सिंह, महाप्रबंधक महाप्रबंधक (उत्पादन) राजकुमार ने इस तरह के आयोजन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव ने परियोजना द्वारा कर्मचारियों के हित में जो भी सहयोग होगा उसके लिए पूर्ण आश्वासन दिया गया। अध्यक्ष विनोद कश्यप कहा कि समस्त सम्माननीय सदस्यों के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी का अपार स्नेह और योगदान प्राप्त हुआ, जिसके लिए सभी का हार्दिक आभार उन्होंने व्यक्त किया।

एमएमडब्ल्यू यूनियन के केंद्रीय कार्यसमिति के महासचिव आशीष यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद साहू, नथेला राम नेताम, लोही दास, देवनारायण, जी रवि, त्रिलोक बांधे, अनुपमा भद्रा, सौरभ पात्रे, दिलीप सिंह, दिनेश साहू, जिया उल हसन, राजेन्द्र नागेश, रवीश तिवारी, मनीष गुप्ता, पी एल साहू, मोहित देशमुख, इमरान सिद्दीकी, सुमन विनोद, मरियम्मा, अर्चना बघेल, पलक राम साहू सहित समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन बी एल तारम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय कोडेनार 1 की शिक्षिका पुष्पा सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *