कुम्हारी अकोला सब्जी बाड़ी में निर्मम हत्याकांड से आसपास के क्षेत्र में पसरा भय का सन्नाटा

कुम्हारी। समीपस्थ ग्राम अकोला में स्थित पूनाराम टंडन की बाड़ी में यहां सुबह लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में भयानक सनसनी फैल गई घटना की सूचना ग्राम वासियों ने कपसदा सरपंच भोजप्रसाद ध्रुव के माध्यम से कुम्हारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंचकर कुम्हारी पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिलते ही दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर सूक्ष्म निरीक्षण किया गया इस क्रम में डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को बुलाकर जांच की कार्यवाही की। मृतक भोला बाग उम्र लगभग 35 वर्ष की लाश बाड़ी के मुख्य गेट के करीब ही पड़ी हुई थी और अंदर मकान में पत्नी नायला बाग उम्र लगभग 30 वर्ष एवं दो बच्चे क्रमशः परमद बाग 12 वर्ष एवं मुक्ताबाई उम्र 9 वर्ष की लाश पड़ी हुई थी। घर का सारा सामान एवं अलमारी आदि में रखा सामान बिखरा पड़ा था जिसमें चोरी की भी आशंका प्रतीत होती है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि मृतक के ऊपर सांघातिक वार टंगिया से किया गया है, जिसे हत्या स्थल से ही बरामद किया गया है।

 

मृतक की पत्नी के सर पर पीछे से वार कर हत्या की गई है जैसा कि स्थिति के निरीक्षण में मिला, वहीं बच्चों की हत्या कर दी गई इस हत्या में प्रयुक्त हथियार टंगिया जप्त कर लिया गया है। इस हत्या से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। मृतक विगत 30 वर्षों से यहां पर बाड़ी में रेंगहा का कार्य करता था। मृतक अपने दोनों भाइयों किस्मत बाग, भूलेश्वर बाग के साथ अलग अलग बाड़ियों में काम कर रहा था। घटना का समय रात्रि के लगभग 10:11 बजे के आसपास अनुमानित है मूलत: उड़ीसा के बलांगीर जिला अंतर्गत ग्राम दरगा सिंधी कला के निवासी मृतक के माता-पिता राजभो बाग पार्वती बाग वहीं दूसरे बाड़ी में रह कार्य करते हैं उस दिन मृतक की दो बेटियां अपने दादा दादी के घर पर रुकी थी इसलिए उनकी जान बच गई। मृतक का एक भाई डोंगरगढ़ गया हुआ था जिसे सूचना दे दी गई। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, सीएसपी कौशलेंद्र, क्राइम डीएसपी नसर सिद्दीकी, जामुल टीआई याकूब मेनन, कुम्हारी टी आई सुधांशु बघेल ने मुस्तैदी से अवलोकन किया।
घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए तहसीलदार अभय शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी निरीक्षण के पश्चात लाशों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रवाना कर दिया गया।
वर्शनप्रथम दृष्टया यह एक निर्मम हत्या का मामला स्पष्ट हो रहा है इसकी सटीक जांच के लिए डाग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ, फॉरेंसिक विशेषज्ञ को बुलाया गया है । हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है और भी बहुत सारे प्राइम इनपुट मिले हैं जिसकी मदद से शाम तक आरोपियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाने की संभावना है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *