दुर्ग में नशे के खिलाफ एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 300 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के मार्ग उड़ीसा की ओर से नागपुर महाराष्ट्र की तरफ जा रहे बोलेरो क्रमांक ओ आर 18 सी 0855 तथा ओ आर 24 बी 6505 को कुम्हारी टोल नाका के समीप एनसीबी और दुर्ग पुलिस की टीम ने जांच करने के लिए रोका और कुम्हारी थाने में ले जाकर जांच करने पर बोलेरो की छत को काटा गया जिसमें से गांजे के पैकेट्स का जखीरा देख पूरी टीम दंग रह गई। अत्यंत गोपनीय ढंग से एनसीबी जोन मंदसौर की टीम ने दुर्ग जिले के अधिकारियों की मदद से नाकेबंदी करते हुए देर रात उक्त दोनों बोलेरो को टोल नाका कुम्हारी के समीप रोका इसमें सवार पंपा पुष्पा राव और कोडीरिया बाबूराव दोनों विशाखापट्टनम निवासी को गिरफ्तार किया तथा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उड़ीसा के मलकानगिरी से नागपुर ले जाकर दूसरे तस्कर के हवाले गाँजे को करना था, जिसके एवज में उन्हें 50000 मिलने थे
एन सी बी दल दोनों पकड़े गए तस्करों से पतासाजी करने में जुट गई है, कई और भी बड़े तस्करी संबंधित रहस्य पर्दाफाश होने की संभावना है।

एनसीबी और दुर्ग पुलिस की यह एक बड़ी सफलता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मंदसौर मध्य प्रदेश और दुर्ग पुलिस के संयुक्त अभियान से कुम्हारी टोल नाका के समीप 2 आरोपियों सहित 300 किलो गांजा दो बलेरो में पकड़ा गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *