01 दिसंबर को सुबह 09 बजे श्री राम मंदिर शक्ति से निकलेगी श्रीमद् भागवत की भव्य शोभायात्रा,दीदी साध्वी ऋतंभरा जी भी रहेंगी शोभायात्रा में मौजूद

शक्ति के माछरौलिया गोयल परिवार बनवारीलाल प्रेमचंद द्वारा किया जा रहा है कॉलेज ग्राउंड में भव्य धार्मिक आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा के लिए तैयार हो रहा हजारों लोगों की बैठने की समुचित व्यवस्था का भव्य डोम

सक्ती- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित माछरौलिया गोयल परिवार बनवारीलाल प्रेमचंद द्वारा 01 दिसंबर से 7 दिसंबर तक शक्ति शहर के कॉलेज ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनिया की सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य दीदी साध्वी ऋतंभरा जी कथा रसपान कराएंगी, तथा 1 दिसंबर को सुबह 09 बजे श्री राम मंदिर शक्ति से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचेगी

तथा आयोजक परिवार के सदस्य प्रेमचंद सराफ ने बताया कि इस शोभायात्रा में स्वयं दीदी साध्वी ऋतंभरा जी मौजूद रहेंगी, तथा शोभायात्रा का शहर के विभिन्न मार्गो में जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा एवं यह शोभायात्रा भव्य रुप से आतिशबाजी, आकर्षक झांकियों,बैंड- बाजे के साथ निकलेगी, आयोजक बनवारीलाल प्रेमचंद परिवार के सदस्यों ने बताया कि 01 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए शहर के कॉलेज ग्राउंड में भव्य डोम का निर्माण किया गया है, तथा हजारों लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था डोम में की जा रही है, एवं आगंतुक श्रोताओं के लिए भी कथा स्थल पर कथा श्रवण के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस हेतु समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है

ज्ञात हो कि शक्ति शहर के कॉलेज ग्राउंड में दीदी साध्वी ऋतंभरा जी की श्रीमद्भागवत कथा को लेकर आयोजक परिवार उत्साह के साथ जुटा हुआ है, तथा शहर में भी प्रत्येक परिवारों को इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन हेतु घर- घर जाकर आयोजक परिवार द्वारा सादर आमंत्रित किया गया है, तो वहीं पूरे जिले एवं प्रदेश के सभी जिले के लोगों को इस श्रीमद् भागवत कथा का आमंत्रण विभिन्न माध्यमों से प्रेषित किया जा रहा है

तथा शक्ति शहर में 01 दिसंबर से 07 दिसंबर तक गौरव पथ मार्ग पर स्थित कॉलेज ग्राउंड में इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के लिए काफी भीड़ भाड़ भी रहेगी एवं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *