सक्ती से लगे केरीबंधा में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा,जांजगीर-चाम्पा सांसद गुहाराम अजगले भी पहुंचे कथा श्रवण करने

31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक गांव के प्रतिष्ठित सम्मेलाल बरेठ द्वारा करवाए जा रहा कथा का आयोजन

सक्ती- संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का भव्य कलश यात्रा के साथ केरीबंधा में प्रारंभ हुआ है। ग्राम के समस्त देव स्थलों पर जाकर देवी देवताओं को आमंत्रित कर मुडा तालाब से जल भर मुख्य यजमान द्वारिकानाथ बरेठ, कुमारी बाई बरेठ के गृह निवास पर गांव की माता बहनों द्वारा कलश लेकर कथा स्थल तक लाया गया जिसके साथ ही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की विधि पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पं. फलेश पाण्डेय एवं हरवंश पाण्डेय द्वारा संपन्न कराया गया। संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पर उमरेली (चांपा) निवासी व्यास कथा आचार्य पंडित बालकृष्ण पाण्डेय के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के कथाओं का वर्णन करेंगे। नवीन जिला शक्ति के समीप स्थित ग्राम केरीबंधा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्वर्गीय बिरझु बरेट एवं स्वर्गीय  कुशलीबाई की स्मृति में सम्मेलाल बरेठ के गृह निवास पर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के कथाओं पर विभिन्न झांकियों के साथ प्रदर्शित किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सौखी लाल नेताम संभालेंगे

01 नवम्बर को केरीबंधा में हो रही श्रीमद भागवत कथा में सांसद गुहाराम अजगल्ले हुए शामिल

सक्ती-कार्तिक शुक्ल पक्ष पर ग्राम केरीबंधा शक्ति में स्वर्गीय बिरझु बरेट एवं स्वर्गीय श्रीमती कुशलीबाई की स्मृति में सम्मेलाल बरेठ के गृह निवास पर 31 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है। ग्राम केरीबंधा के प्रतिष्ठित बरेट परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पर 01 नवम्बर को जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले कथा स्थल पर आकर भागवत महापुराण पर अपने शीश जहां उन्होंने भागवत कथा आयोजक सम्मेलाल बरेट एवं परिवार जनों को धन्यवाद करते हुए सांसद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों का सनातन संस्कृति से जुड़ाव होता है साथी ही युवाओं का संस्कृति के साथ परस्पर तक बनी रहती है। संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ पर उमरेली (चांपा) निवासी व्यास कथा आचार्य पंडित बालकृष्ण पाण्डेय के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के कथाओं का वर्णन करेंगे। क्षेत्र में ऐसे धार्मिक आयोजनों पर जांजगीर लोकसभा सांसद का शामिल होना यह दर्शाता है कि लगातार क्षेत्र में आम लोगों की तरह कार्यक्रमों में शामिल होना सांसद की सरलता को समझा जा सकता है। जांजगीर लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले के साथ प्रीतम सिंह गबेल, प्रेमलाल पटेल एवं अन्य लोगों के आगमन बरेट परिवार द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के प्रथम दिवस शामिल हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *