शक्ति के शिव भक्त डाक बम से करेंगे बाबा बैजनाथ का अभिषेक

29 जुलाई को 25 डाक बम शिव भक्त कावड़ियों का जत्था हुआ रवाना

डाक बम समिति के रूप में प्रति वर्ष करते हैं बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा

सक्ति– देश के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी बाबा बैजनाथ धाम में सुल्तानगंज से जल उठाकर डाक बम के माध्यम से अभिषेक करने शक्ति के 25 शिव भक्तों का जत्था 29 जुलाई की सुबह दुर्ग दानापुर दक्षिण बिहार पटना एक्सप्रेस से रवाना हुआ

इस दौरान शिवभक्त कांवड़ियों में डाक बम को लेकर जहां काफी उत्साह देखा गया तो वही इन कांवरियों ने बताया कि वे प्रत्येक सोमवार को पूरे सावन भर डाक बम के माध्यम से जलाभिषेक करते हैं,तथा पुनः शक्ति आकर फिर से बाबा बैजनाथ धाम रवाना होते हैं, शिवभक्त कांवड़ियों की कठिन तपस्या एवं डाक बम की चुनौतीपूर्ण कावड़ यात्रा जो कि एक निर्धारित घंटों के अंदर में सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबा बैजनाथ धाम में ये शिवभक्त कावड़िए संकल्प लेकर जलाभिषेक करते हैं, शक्ति शहर के इन डाक बम कांवरियों को रवाना करने हेतु शहर के भी गणमान्य नागरिक मौजूद थे

 

तथा शिवभक्त कांवड़िये बोल बम, बोल बम,जय बाबा बैजनाथ के श्री घोष के साथ उत्साह पूर्वक शक्ति से रवाना हुए तथा इस यात्रा में प्रमुख रूप से श्री भगवान अग्रवाल, कैलाश चंद अग्रवाल, सावन अग्रवाल, सूरज राजपूत, चिराग अग्रवाल लल्ली, नटवर अग्रवाल, डोमेन देवांगन, शेरू अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मयंक अग्रवाल,पवन अग्रवाल मालखरौदिया,इलू अग्रवाल शिव ऑटो पार्ट्स,सुजीत पारीक सहित काफी संख्या में कांवरिया शामिल है, तथा ये सभी 25 कावड़िए डाक बम समिति के जत्थे के रूप में रवाना हुए हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *