नेशनल हाईवे 130A के मरम्मत की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस का अनूठा विरोध प्रदर्शन

सांसद व विधायक के पुतले को पंडरिया के पास बीच सड़क पर बने गड्ढे में बिठाकर खिलाया भजिया

भजिया खिलाते हुए जोगी कांग्रेसियों ने कहा कि आप रोड का मरम्मत नही करवा सकते परन्तु रोड में हुए गड्ढे पर बैठकर भजिया खाइए और सी बीच (समुद्री तट व्यू ) का मजा लीजिए

नेशनल हाइवे 130 A की अत्यंत खस्ताहाल स्थिति को जल्द मरम्मत की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

10 दिनों में यदि मरम्मत नही हुई तो करेंगे चक्का जाम- रवि चंद्रवंशी

कुंडा पंडरिया – पोड़ी से पंडरिया होकर महली होते हुए मुंगेली जाने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 130A इतनी ज्यादा खस्ताहाल स्थिति में है कि इस रोड पर यदि गड्ढों की गिनती की जाए तो गड्ढों कि संख्या लाखो से पार हो जाये, परन्तु इसकी मरम्मत की मांग काफी दिनों से की जा रही थी पर कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नही दिया।
जोगी कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि बरसात होने के कारण सड़क में बने गड्ढों पर पानी भरने से दिन प्रतिदिन सड़क पर चलने वाले सैकड़ो बाइक सवार लोग गिर रहे हैं जिनको काफी चोट भी आ रही है। इन सबको देखते हुए आज के पूर्व सोसल मीडिया व मीडिया के माध्यम से जिले के जिम्मेदार लोगों का दरवाजा मरम्मत की मांग को लेकर कई बार खटखटाया गया परन्तु किसी के कानों को न सुनाई दिया न आंखों की दिखाई दिया।
चंद्रवंशी ने बताया कि आज हमारे द्वारा उक्त सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है जिसमे हमारे स्थानीय विधायक व सांसद जी जिनकी जवाबदेही यह है कि अपने छेत्र के लोगो को सुगम सड़क दे परन्तु इन दोनों के द्वारा किसी भी तरह का कार्य नही कराया गया। आज हमने सड़क पर बने गड्ढे को प्रतीकात्मक रूप से समुद्र मानते हुए हमारे दोनों जनप्रतिनिधियों के पुतले को सी बीच(समुद्री तट व्यू) का आनन्द दिलाते हुए भजिया भी खिलाया है क्यों कि जो जनप्रतिनिधि उस रोड का मरम्मत नही करवा सकते जहाँ से प्रतिदिन हजरों लोग गुजरते हो तो फिर आप लोग भजिया खाकर ही मजे करिए।
युवा अध्यक्ष अश्वनी यदु ने उपस्थित तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए यह कहा गया कि यदि आने वाले 10 दिवस के अंदर इस रोड का मरम्मत नही किया गया तो जोगी कांग्रेस के द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन, सुनील केसरवानी जिला अध्यक्ष जोगी कांग्रेस, अश्वनी यदु जिला अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा,रंजीत वर्मा जिला अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन, चेतन वर्मा, गणेश पात्रे,जलेस्वर खूँटे,इसवारी साहू जित्तु,मन्तरामबघेल,मोटी टेकम,वचन मनिकपूरी,विनोद,किंकर,अतुल,परमानंद, अँजोर दास,राहुल,रमेस्वर, दीपक,सूरज, नरोत्तम,सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *