शक्ति के शिक्षक महाराष्ट्र में हुए सम्मानित- शिक्षक शैल पांडेय को नागपुर के अपूर्व विज्ञान मेले में मिला सम्मान

सक्ती-अपूर्व विज्ञान मेला महानगर पालिका नागपुर में सम्मानित हुए छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के शिक्षक शैल पाण्डेय,रजत जयंती वर्ष 2022 में 100 से अधिक प्रयोग को प्रयोग कर उनके जटिल अवधारणा को बच्चों के द्वारा बहुत ही सरल सहज तरीको से प्रस्तुत कर मेले की रोचकता बढ़ाते हुये नन्हे बच्चों ने छात्रों एवं अन्य करीब 14 राज्यो से आये हुए विज्ञान के प्रति समर्पित विज्ञान प्रचारक को बहुत ही सरलता से विज्ञान के अवधारणा बताते हुए हजारों की संख्या में उपस्थित सभी को अचंभित विज्ञान के प्रयोग दिखाए।,एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिग इन बेसिक साइंस एजुकेशन से सुरेश अग्रवाल एवं पूरी टीम,महानगर पालिका नागपुर तथा विज्ञान प्रसार नयी दिल्ली द्वारा आयोजित अपूर्व विज्ञान मेला नागपुर के रजत जयंती वर्ष में पिछले 25 वर्षों से विज्ञान को लोकप्रिय बनाने हेतु देशभर के 14 राज्यो के 30 विज्ञान संचारकों का सम्मान किया गया

 

इसमे छत्तीसगढ़ से शैलकुमार पाण्डेय को कम लागत की शिक्षण सामग्री सहित विज्ञान की अन्य विधाओं के जरिये छात्र ,पालक,शिक्षकों अधिकारियों को प्रत्यक्ष और ऑनलाइन योगदान देने हेतु सम्मान किया गया।सम्मान समारोह में शैल पाण्डेय द्वारा कोरोना कॉल में कम खर्च से अनुपयोगी घरेलू सामग्री से स्व निर्मित न्यूटन डिस्क जो पारम्परिक खिलौना पर आधारित सामग्री सम्मानीय सुरेश अग्रवाल जी को भेंट किये जिसे समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के खिलौना बुक में शामिल किया गया है,सम्मान समारोह में डॉ नकुल पाराशर डायरेक्टर विज्ञान प्रसार,डॉ अमित बनर्जी चांसलर एस ओ ए यूनिवर्सिटी भारत सरकार तथा मंचासीन अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट विज्ञान संचारकों को सम्मानित किए जिनमे सक्ति जिले के शैलकुमार पाण्डेय को उनकी सतत विज्ञान सेवाओ के लिए सम्मान किया, शैलकुमार पाण्डेय शा आदिवासी बालक आश्रम मसनियाखुर्द ,जिला सक्ति छत्तीसगढ़ में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है।सम्मान कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी ऑनलाइन संबोधित किया। विज्ञान मेला कार्यक्रम में सक्ति भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा भी शामिल हुए
छत्तीसगढ़,जम्मूकश्मीर,अहमदाबाद,इलाहाबाद,झांसी,आगरा,झारखंड,जमशेदपुर,मध्यप्रदेश,गोवा,कानपुर 14 प्रान्त के विज्ञान संचारक एवं शिक्षको की उपस्थिति सहित महानगर पालिका के छात्र-छात्राएं ,शिक्षकों एवं बेसिक साइंस एंड एसोसिएशन के कर्मठ संचारको संजू,ललित,परमजीत,आश्विन,की पूरी टीम की सक्रिय योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *