शक्ति एसडीएम रैना जमील ने नगर पंचायत अड़भार में किया कृष्ण कुंज के स्थापना हेतु स्थल निरीक्षण,निरीक्षण पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एसडीएम

नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के साथ एसडीएम ने किया निरीक्षण

अड़भार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कृष्ण कुंज की स्थापना कर वृक्षारोपण कार्य को दिया जाएगा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृष्ण जन्माष्टमी में करी थी कृष्ण कुंज की स्थापना की महत्वपूर्ण घोषणा

सक्ति– छत्तीसगढ़ सरकार की प्रत्येक नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज की स्थापना के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति आईएएस रैना जमील ने 26 जुलाई को नगर पंचायत अड़भार में स्थल निरीक्षण किया, इस दौरान एसडीएम रैना जमील के साथ नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, योगेंद्र कर्ष तथा छवि राठौर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शक्ति रैना जमील ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृष्ण कुंज की स्थापना की जानी है, जिसके लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर शीघ्र ही इसके निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाएगी, वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कृष्ण कुंज की स्थापना के लिए उपयुक्त एवं पर्याप्त जगह है, जहां शासन की मंशानुरूप कृष्ण कुंज की स्थापना की जाएगी, जिसमें व्यवस्थित ढंग से तकनीकी प्राक्कलन के अनुसार सुंदर उद्यान एवं आवश्यकता अनुरूप स्थापना का कार्य किया जाएगा

तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रैना जमील ने भी नगर पंचायत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव के अनुरूप उपरोक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा आगे की कार्रवाई करने की बात कही तथा एसडीएम रैना जमील ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड़भार का निरीक्षण कर वहां स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारियों से भी व्यवस्था की जानकारी ली, साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की मंशाअनुरूप यहां आने वाले प्रत्येक मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का भी शहरी एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त प्रचार हो तथा लोग इसका समुचित लाभ ले सके इस दिशा में सभी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें

उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर प्रत्येक नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज की स्थापना की घोषणा की थी, तथा मुख्यमंत्री ने कृष्ण कुंज की स्थापना के पीछे वृक्षारोपण के कार्य को बढ़ावा देना तथा कृष्ण कुंज में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण कर लोगों को एक जन जागरूकता कार्य से जोड़ने की बात कही थी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *