रायपुर ब्रेकिंग: रेलवे ट्रैक पार करते ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक व्‍यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। घटना चंडी नगर रेलवे ट्रैक पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि खम्हारडीह थाना अंतर्गत 51 वर्षीय तीजराम निषाद चंडी नगर के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी सामने से आ रही सवारी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक रायपुर के ब्रह्मदेव नगर का रहने वाला था। खम्हारडीह थाना की पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के स्‍वजनों को दे दी है।

रेलवे के बार-बार सावधान और जागरूक करने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार कर करते हैं। ऐसे में आए दिन हादसे होते हैं। बीते रविवार को भी दुर्ग रेलवे स्‍टेशन पर एक लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। दुर्ग जीआरपी के मुताबिक घटना सुबह 10:45 बजे हुई गणपति बिहार पोटिया रोड बोरसी दुर्ग निवासी हीरा लाल साहू 46 वर्ष रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। रविवार को वह ट्रेन से डोंगरगढ़ जाने के लिए दुर्ग स्टेशन पहुंचा। घटना के समय पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से उसी समय छूट रही थी। इस दौरान हीरा लाल साहू ने यात्री डिब्बे में चढ़ने का प्रयास किया। यात्री डिब्बे में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नीचे गिर गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *