शक्ति जिला पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सक्रिय, 11 जनवरी से 17 जनवरी तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में होंगे जन जागरूकता कार्यक्रम, अभिव्यक्ति की भी जेठा कॉलेज में दी गई जानकारी, 14 जनवरी को अग्रसेन चौक शक्ति में लगा निशुल्क प्रदूषण जांच शिविर

सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सभी थाना क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, तथा शक्ति शहर में भी 11 जनवरी को भव्य रूप से थाना परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह की सभा एवं हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन हुआ तो वहीं इसी श्रृंखला में शक्ति जिला पुलिस के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी लोगों को यातायात के संबंध में जागरूक करने विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में जिला पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के दिशा- निर्देशानुसार तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिला पुलिस सक्ती द्वारा किया गया था

12 जनवरी को शासककीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा में सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियम एवं यातायात संबंधित जानकारी दिया गया,इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ए के चतुर्वेदी सहित विद्यालय के अन्य प्रोफेसर एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे

स्कूल/ कॉलेजों में पुलिस दे रही महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी, 11086 महिलाओं को करवाया गया है अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड

सक्ति-पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप विकसित की गई है] पुलिस अधीक्षक शक्ति एम आर अहिरे के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं मेहनत से जिला के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी तथा पुलिस कार्यालय के स्टाफ के द्वारा स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थान में जाकर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है, तथा महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराध शारीरिक शोषण, छेड़छाड़, दहेज प्रथा, अपहरण, पास्को एक्ट, साइबर क्राइम, मोटर व्हीकल एक्ट, बाल विवाह के संबंध में बताकर जागरूक किया जा रहा है एवं संकट अपात्काल के समय अभिव्यक्ति ऐप के एस एस बटन को दबाकर तत्काल पुलिस सहायता एवं मदद लेने की समझाइश दी जा रही है] तथा महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के शिकायत कालम से घर बैठे ही शिकायत दर्ज करने संबंधी जानकारी दी जा रही है, जिला शक्ति नवगठित जिला है जिला शक्ति में अभी तक 11086 लोगों को महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा चुका है,सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष 2023 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिला पुलिस सक्ती द्वारा किया गया, जिस पर 13 जनवरी को स्कूल एवं कॉलेज में यातायात संबंधित जागरूकता एवं सुझाव एवं नियम के संबंध में निबंध लेखन हेतु स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों को बताया गया है,एवं शक्ति नगर में यातायात व्यवस्था वाहन को निश्चित स्थान में पार्किंग करने एवं नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु जागरूक रैली एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलना,हेलमेट पहनकर वाहन चलाने हेतु समस्त नगर में जागरूकता रैली जिला पुलिस शक्ति के द्वारा निकाला गया

यातायात विभाग द्वारा 14 जनवरी को अग्रसेन चौक सक्ति में लगाया गया प्रदूषण जांच शिविर

सक्ति– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को शक्ति शहर के अग्रसेन चौक में निशुल्क प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में जहां यातायात विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अग्रसेन चौक से गुजरने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहनों के प्रदूषण जांच की गई तो वही प्रदूषण संबंधी आवश्यक दिशा- निर्देशों से भी वाहन चालकों का अवगत कराया गया साथ ही यातायात विभाग एवं प्रदूषण विभाग के प्रशिक्षित अधिकारियों ने बताया कि हमारे वाहन में किसी भी प्रकार की खराबी होने के कारण यह पर्यावरण को धुंवे के माध्यम से प्रदूषित करते हैं अतः समय-समय पर प्रदूषण संबंधी जांच करवा कर उसका सर्टिफिकेट अवश्य प्राप्त करना चाहिए, इस दौरान निशुल्क प्रदूषण जांच कराया गया और हेलमेट का उपयोग करने हेतु समझाइश दी गई एवं तीन सवारी दो पहिया वाहन में ना चलने हेतु भी कहा गया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने हेतु समझाइश भी दिया गया , यातायात विभाग के द्वारा समझाईस दी गयी कि अपने नाबालिग बच्चों को ,एवं छात्रों को वाहन न चलाने दे , इस अवसर पर यातायात पुलिस प्रभारी सुरेंद्र सिंह, आरक्षक दिलेश्वर साहू, वेदप्रकाश कंवर, सुभाष चिराग, शैलेंद्र राठौर,धीरेंद्र सिंह राजपूत एवं परिवहन विभाग से सूरज बघेल एवं देव, राकेश,भूपेंद्र आदि स्टाफ उपस्थित थे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *