शक्ति कलेक्टर की समय सीमा बैठक-कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने समय-सीमा की बैठक ली, बैठक पश्चात धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण, साथ ही जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय है नूपुर

शासकीय योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी – कलेक्टर

लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

सक्ती-सक्ती कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा जिले में सुव्यवस्थित धान की खरीदी करने, खरीदी केन्द्रों में धान बेचने आए किसानों की सुविधाओं का उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा साथ ही केन्द्रों में साफ-सफाई, कम्प्यूटर की व्यवस्था धान को बारिश से बचाने के लिए तिरपाल बारदानों की उपलब्धता, पेयजल विद्युत सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने भेंट मुलाकत, जन दर्शन और आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर कहा शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के सुव्यवस्थित आयोजन कराने के निर्देश दिए संबंधित अधिकारियों को दिये,बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी गौठानों में किए जा रहे गोबर खरीदी और गोमूत्र खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने गौठानों से जुड़े सभी स्व सहायता समूहों को गौठानों एक्टीविटी संचालित करने कहा है। उन्होंने रीपा के तहत चिन्हांकित गौठानों में व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को रबी फसल के लिए नहरों से पानी की सुविधा रोकते हुए धान के बदले दूसरी लाभदायक फसलें जैसे – गेहू, चना, मटर, सरसों, मक्का, उड़द, मूंग आदि फसल के लिए प्रोत्साहित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, अन्य राजस्व प्रकरण, तथा अन्य विभिन्न शिकायतो का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए,बैठक में कलेक्टर ने सड़कों मरम्मत, जल जीवन मिशन, मनरेगा, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, लोक सेवा गारंटी, क्लब, हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वंतरी योजना, निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, सहित अन्य योजनाओं का भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को साकार कराने सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना सक्रिय

नवगठित जिले सक्ती में लगातार शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों का क्रियान्वयन के उद्देश्य से शक्ति जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के द्वारा जर्वे ग्राम पंचायत का सघन दौरा किया गया, आज ग्राम गोठान सभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें समस्त 14 बिंदुओं पर कार्यों का अमल किए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिया गया, जिसमें गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट,आजीविका गतिविधि, पैरादान इत्यादि महत्वपूर्ण विषय रहे ग्राम पंचायत द्वारा गौठान में आजीविका गतिविधि को बढ़ावा देने हेतु मुर्गी शेड, मशरूम शेड, बकरी शेड एवं चारागाह एवं गठान में फेंसिंग निर्माण कार्य की मांग की गई जिसे तत्काल पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग को कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया की उपयुक्त कार्य एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूर्ण हो जानी चाहिए ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की काफी भीड़ रही एवं सभी ने बारी-बारी करके अपनी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखें जिसमें पेंशन राशन कार्ड आवास इत्यादि तथा गांव के अमरैया पारा मैं सीसी रोड सड़क निर्माण जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी भवन के लिए निर्माण की प्रमुखता से मांग की गई जिसे मैडम ने पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया आज मितानिन दिवस के रूप में गांव में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें गांव में कार्यरत मितानिन ओ एवं अस्पताल कर्मचारियों को कलेक्टर के द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य करने जनसंवेदना को ध्यान में रखते हुए आमजन के हित में सदैव कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया ग्रामीणों ने अस्पताल में स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठाया जिसे कलेक्टर द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने की बात कही गई कलेक्टर के जन हितैषी कार्य के प्रति तत्परता एवं रुचि तथा मिलनसार व्यक्तित्व को देखते हुए सभी ग्रामीण अभिभूत हुए

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने किया धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती जिले के जैजैपुर धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर धान विक्रय करने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर उनसे धान की रकबा, उपार्जन केंद्र में लाये गये धान की मात्रा, धान की उत्पादन और समिति में मिल रही सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि धान विक्रय में किसी भी किसान को समस्या नहीं होगी। पंजीकृत किसानों का धान खरीदा जाएगा। इस अवसर पर समिति प्रबंधक को निर्धारित नियमों के तहत टोकन जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नमी नापक यंत्र से धान में नमी की मात्रा का भी अवलोकन किया। समितियों में नमी रहित और गुणवत्ता युक्त धान की ही खरीदी की जाएगी। धान की खरीदी ढेरी लगाकर ही की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से प्राप्त की जा रही बारदाना के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और किसानों से चर्चा की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *