शक्ति कलेक्टर ने ली अधिकारियों की क्लास- पीडब्ल्यूडी, एडीबी अधिकारियों को कहा- समय सीमा में जिले की सड़कों का निर्माण करें पूर्ण, समय-समय पर कलेक्टर का हो रहा सड़कों को लेकर आकलन

सक्ति– सक्ती जिले में लोक निर्माण विभाग और एडीबी के निर्माण कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित कर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। निर्माण कार्यों को नियमित रूप से संचालित करने के साथ ही मॉनिटरिंग कर तकनीकी मापदण्डों एवं गुणवत्ता का परिपालन किया जाये तथा नियत समय पर कार्यों को पूर्ण किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने लोक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि इन कार्यों के लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार कर पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जाये। वहीं नियत समयावधि के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रीत किया जाये। कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना द्वारा ए. डी.बी. प्रोजेक्ट,संभाग बिलासपुर द्वारा सक्ती जिले के अन्तर्गत किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों ( सक्ती- टुण्ड्री एवं जैजैपुर मालखरौदा गोबराभांटा मार्ग ) के भौतिक प्रगति एवं सड़क चौड़ीकरण हेतु भू- अर्जन प्रकरणों की समीक्षा बैठक की। इस बीच कलेक्टर और अधिकारियों के बीच विस्तृत चर्चा किया गया एवं कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी और एडीबी के सभी अधिकारी मौजूद रहे

ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाएंगे बेहतर : विधायक चंद्रपुर और सक्ती कलेक्टर के मौजूदगी में जिला आरएमए संघ ने लिया प्रण

सक्ती-आर एम. ए .(ग्रामीण चिकित्सा सहायक) संघ सक्ती द्वारा वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि राम कुमार यादव विधायक चंद्रपुर ,विशिष्ट अतिथि नूपुर राशि पन्ना IAS कलेक्टर जिला सक्ती, विशेष आमंत्रित अतिथि,डॉक्टर सूरज सिंह राठौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती, अर्चना तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सक्ती उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त आर एम ए डॉक्टर्स का कार्यों का प्रशंसा करते हुए सभी आरएमए डॉक्टरों को इस महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं ज्ञापित किये।विशिष्ट अतिथि नूपुर राशि पन्ना आईएएस कलेक्टर जिला सक्ती इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी आर एम ए डॉक्टर को मोटिवेशनल स्पीच देकर सभी का मनोबल बढ़ाएं उन्होंने कहा स्वास्थ्य अमला के समस्त अधिकारी कर्मचारी में समर्पण एवं सेवा का भाव होना चाहिए और जिला सक्ती के समस्त स्वास्थ्य अमला को अच्छे कार्य करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि आगे भी हमें मिलकर बहुत सारे काम करने हैं। इसके पश्चात विशेष आमंत्रित अतिथि डॉक्टर सूरज सिंह राठौर सीएमएचओ सक्ती इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त आर एम ए को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि 2008 में आर एम ए केडर की पदस्थापना छत्तिसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में की गई थी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आरएमए की पदस्थापना की गई थी,आर एम ए के पदस्थापना के बाद समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन पीएचसी स्तर पर होने लगा। स्वास्थ्य सूचकांकों में भी वृद्धि आई है तथा स्वास्थ्य विभाग अपनी उपलब्धियां को हासिल करने में सफल रहा है , इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में आर एम ए संघ जिला सक्त के अध्यक्ष कमल किशोर कौशिक जी एवं सचिव धनेश कुमार साहू जी के द्वारा अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में समस्त आर एम ए जिला सक्ती उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *