अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा ने किया स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण,चित्रकला प्रतिस्पर्धा एवं वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह

सम्मेलन की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने किया आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वजारोहण

प्रतिस्पर्धा में विद्यालयो के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कार का वितरण, भारी बारिश के बावजूद विद्यार्थियों एवं शाखा के सदस्यों ने करी सक्रिय भागीदारी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा की अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल एवं सीए दिनेश अग्रवाल में भी दी समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

महिलाओं के बीच भी संपन्न हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,शाखा ने किया वरिष्ठ महिलाओं का भी सम्मान

सम्मेलन द्वारा अपने राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार अंगदान के प्रति विद्यार्थियों को भी किया गया जागरूक एवम दिलाया गया संकल्प, साथ ही बैच लगाकर किया गया स्वागत

सक्ती- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित कमला हरी रेवेन्यू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम महिला सम्मेलन के सदस्यों ने भारत माता की विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही ध्वजारोहण किया, तथा राष्ट्रगान के साथ सभी सदस्यों ने भारत माता को नमन किया, तथा भारी बारिश के बावजूद सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला प्रारंभ हुआ

जिसमे सक्ती विकासखंड स्तरीय स्कूली बच्चों की वृहद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक किया गया,जिसमे सक्ती के विभिन्न स्कूलों से 500 बच्चो ने हिस्सा लिया ,1000 बच्चों को अंगदान हेतु संकल्पित करवाया गया,शाम 3 बजे से 6 बजे तक दो सांस्कृतिक कार्यक्रम- सजना है मुझे सजना के लिए एवं यशोदा कृष्ण आयोजित किया गया, जिसमे महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही बुज़ुर्ग महिलाओ को भी सम्मानित किया गया

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा द्वारा वृहद चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्ग मे आयोजित हुई, जिसमे उत्कृष्ट चित्रकारी हेतु विजेताओं को प्रत्येक वर्ग के बच्चो को प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति के प्रतिष्ठित जेबीडीएवी स्कूल के संचालक अनिल दरयानी एवं अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू थे, जिनहोने कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सक्ती शाखा की मुक्त कंठ से सराहना की एवं भविष्य मे भी बच्चो के लिए ऐसे ही कार्यक्रम कराए जाने पर उनका भरपूर सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया

कार्यक्रम का संचालन सक्ती के वरिष्ठ सी ए दिनेश अग्रवाल ने किया,बच्चो को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि योगेश साहु, अनिल दरयानी, संस्था की अध्यक्ष  अरूणा अग्रवाल, संगीता केडिया कोषाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ऊषा अग्रवाल, गीता अग्रवाल द्वारा किया गया

शाखा द्वारा अंगदान कार्यक्रम के तहत संस्था की अध्यक्ष एव कोषाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यो ने सक्ती के जे बी डी ए वी स्कूल के 500 बच्चो को बैच लगाकर एवं 500 बच्चो को चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान बैच लगाकर संकल्पित कराया,सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शक्ति शहर से लगभग 50 महिलाए उपस्थित थी, जिसमे विजेताओं को प्रथम ,द्वितीय, तृतिय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे विजेताओं का चयन तीन निर्णायकों के द्वारा किया गया, जिसमे सुमन वर्मा , किरण पटेल, डाक्टर सुनिता गबेल थी,उक्त तीनो अतिथि गण अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सक्ती की सक्ती शाखा के द्वारा किये जा रहे सभी कार्यक्रमों से बहुत प्रभावित हुई और मुक्त कंठ से पूरी टीम की सराहना की

इस कार्यक्रम मे सक्ती के प्रतिष्ठित नागरिकों में सुनील कृपलानी, राजेश अग्रवाल जे पी जनरल स्टोर्स,प्रांशु अग्रवाल बालाजी एजेन्सी ने आर्थिक सहयोग किया, इन सभी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।सभी कार्यक्रम हाॅटल कमलाहरि मे संपन्न हुए,निशुल्क भवनउपलब्ध कराने हेतु सी ए दिनेश अग्रवाल को भी सम्मान से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम मे संस्था की सदस्य अरूणा अग्रवाल, संगीता खेतान,  संगीता केडिया, मीना राजकुमार अग्रवाल,पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष मीना अरूण अग्रवाल , उषा अग्रवाल,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष  गीता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, कविता मनीष गोयल, सविता मुकेश गोयल, मीनू अग्रवाल,अंजू अग्रवाल,  रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल,  ममता अग्रवाल, गुडी अग्रवाल, मीना सुनील कृपलानी, कोमल स्वीटी सुरेश कृपलानी सहित काफी संख्या में सदस्य,अभिभावक, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं महिलाओं के बीच प्रतियोगिता के पुरुस्कार भी वितरण किए गए

जिसमें प्रमुख रुप से चित्रकला स्पर्धा के जूनियर ग्रुप में प्रथम अदिति मरावी (संस्कार पब्लिक स्कूल),द्वितीय तुषार महाराणा जेबीडीएवी स्कूल शक्ति, तृतीय चाहत पटेल अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति,मिडिल ग्रुप में– प्रथम छाया यादव जेबीडीएवी स्कूल शक्ति,द्वितीय राघव केडिया जिंदल वर्ल्ड स्कूल सक्ति, तृतीय- तनिष्का देवांगन संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति, हायर सेकेंडरी वर्ग में– प्रथम वनीता सिदार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति, द्वितीय सोनल मानिकपुरी अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति, तृतीय आदिति सिंह लिटिल फ्लावर स्कूल सक्ती, महिलाओं के बीच संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सजना है मुझे सजना के लिए प्रथम 2 प्रतिभागी रहे– जिसमें मीना राजकुमार अग्रवाल,  संगीता खेतान,द्वितीय स्थान पर भी दो विजेता रहे- श्वेता प्रदीक अग्रवाल जेपी जनरल एवं कविता मनीष गोयल, तृतीय स्थान पर रश्मि अग्रवाल,यशोदा कृष्ण बनाओ प्रतियोगिता में–प्रथम गीता सुरेश अग्रवाल, द्वितीय विजेता मीना अरुण अग्रवाल एवं कविता मनीष गोयल, तृतीय विजेता सविता मुकेश गोयल रहे, साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक गणों एवं वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान भी किया गया जिसमें प्रमुख रुप से  सुमन नोबेल कुमार वर्मा, सरिता गबेल एवं किरण पटेल प्रमुख थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *